अपने ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा ईरान, प्रदर्शन के दौरान खूनखराबा, चलीं गोलियां

Published : Jan 13, 2020, 12:10 PM IST
अपने ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा ईरान, प्रदर्शन के दौरान खूनखराबा, चलीं गोलियां

सार

ईरान द्वारा विमान क्रैश को लेकर गलती कबूलने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। ईरानी एक्टिविस्ट ने वीडियो सार्वजनिक किया है जिसके मुताबिक, सरकार समर्थक बंदूकधारियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई हैं। प्रदर्शनकारियों ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयोतुल्लाह खमनेई के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए।

तेहरान. अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी और ईरान द्वारा विमान क्रैश को लेकर गलती कबूलने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी एक्टिविस्ट ने वीडियो सार्वजनिक किया है जिसके मुताबिक, सरकार समर्थक बंदूकधारियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई हैं। ईरान ने शनिवार को माना था उसने गलती से मिसाइल फायर किया जिससे 176 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया था। 

एक महिला की मौत 

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की स्थानीय मीडिया में भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेहरान में एक महिला के शरीर से खून बह रहा है। एक अन्य फुटेज में दिखाई पड़ता है कि रविवार को एक शख्स गोली चलाने के बाद भाग रहा है।  जबकि मशहूर आजादी स्कवॉयर पर एक महिला की कथित तौर से मौत हो गई। 

अमेरिका ने प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से एकजुटता दिखाई है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को मारा नहीं जाना चाहिए। इंटरनेट बंद नहीं होना चाहिए। दुनिया आपको देख रही है। रविवार को प्रदर्शनकारी काफी गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने अयोतुल्लाह खमनेई के पोस्टर्स फाड़ दिए और उसमें आग लगा दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने रबर बुलेट्स और टीयर गैस का इस्तेमाल किया।

ईरान नेता की इस्तीफे की मांग

रविवार को लगातार दूसरे दिन ईरान की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयोतुल्लाह खमनेई के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा है कि जो लोग विमान गिराने के लिए जिम्मेदार हैं और जिन्होंने दोष छिपाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शोक मनाने के लिए निकले लोगों से कम है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांग्लादेश: उस्मान हादी के नमाज-ए-जनाजा में हिंसा भड़कने का डर, परिवार ने रखी 1 बड़ी डिमांड
कौन था Sharif Osman Hadi ? जिसकी मौत पर Bangladesh में मचा तांडव!