PM Modi in Australia: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, जल्द ब्रिसबेन में खोला जाएगा भारत का एक नया दूतावास

सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऐलान किया कि जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया दूतावास खोला जाएगा।

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओलंपिक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीयों नागरिकों को संबोधित कर रहे हैं। सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऐलान किया कि जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया दूतावास खोला जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में भारतीय समुदाय से कहा, "आज मैं आपके बीच आया हूं तो मैं एक घोषणा भी करने जा रहा हूं। ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी अब उसे पूरा किया जाएगा। जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा।"

Latest Videos

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था

पीएम ने बताया कि भारत से ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट की संख्या बढ़ी है और आने वाले दिनों में और बढ़ेगी और इससे हमारे स्टूडेंट को लाभ हुआ। इससे हमारे स्किल प्रोफेसनल्स के लिए ऑस्ट्रेलिया आना और काम करना आसान हो जाता है।

कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया वो भारत है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है।

आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है।

पीएम मोदी का भव्य स्वागत

इससे पहले ओलंपिक पार्क पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक तौर से किया गया। वहां के स्थानीय निवासी ने पीएम मोदी की आरती उतारी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने दोनों नेताओं को टीका भी लगाया। पीएम मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल फ्लाइट्स चलाई गई है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की लोकप्रियता देख हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम, बोले- पीएम मोदी आप बॉस हैं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts