
PM Modi Sydney. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने बढ़ते और बदलते भारत की नई तस्वीर पेश की है। उन्होंने भारत की ताकत और तजुर्बे के साथ अगले 25 सालों में विकसित राष्ट्र के सपने को भी सामने रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है। उन्होंने डोमेस्टिक गवर्नेंस के साथ ही ग्लोबल गवर्नेंस के लिए नया मंत्र भी दुनिया को दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर ही दुनिया में शांति कायम रहेगी।
जानें पीएम मोदी के सिडनी संबोधन की 20 बड़ी बातें
3C से 3E तक पहुंचा भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3सी डिफाइन करते हैं। यानि कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। इसके बाद कहा गया कि दोनों देशों के संबंध 3डी पर आधारित हैं, यानि डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध 3ई यानि एनर्जी, इकॉनमी और एजुकेशन के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह है आप ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हर एक भारतीय। इसकी असली वजह हैं ऑस्ट्रेलिया के ढाई करोड़ से ज्यादा सिटिजंस।
पीएम मोदी ने जीता दिल और कहा- लो मैं फिर आ गया
कार्यक्रम की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन का उद्घाटन करने में साथ दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में यहां आया था तो आपसे वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरीना में मैं फिर आपके साथ हूं। मैं अकेला नहीं आया हूं, पीएम अल्बनीज मेरे साथ आए हैं।
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।