PM Modi Sydney: ऑस्ट्रेलिया वालों को मोदी ने समझाया क्या है 3C- 3D और 3E, पढ़ें PM की 20 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी (PM Modi Sydney) के ओलंपिक स्टेडियम में 20 हजार से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का लक्ष्य भी सामने रखा।

 

PM Modi Sydney. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने बढ़ते और बदलते भारत की नई तस्वीर पेश की है। उन्होंने भारत की ताकत और तजुर्बे के साथ अगले 25 सालों में विकसित राष्ट्र के सपने को भी सामने रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है। उन्होंने डोमेस्टिक गवर्नेंस के साथ ही ग्लोबल गवर्नेंस के लिए नया मंत्र भी दुनिया को दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर ही दुनिया में शांति कायम रहेगी।

जानें पीएम मोदी के सिडनी संबोधन की 20 बड़ी बातें

Latest Videos

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में लिटिल इंडिया की आधारशिला रखी
  2. ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने भगवा टाई पहनकर पीएम का स्वागत किया
  3. पीएम मोदी ने कहा- 3C से 3E तक पहुंचा भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध
  4. मोदी ने कहा कि हमारे बीच भौगोलिक दूरी लेकिन हिंद महासागर हमें जोड़ता है
  5. पीएम ने कहा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबिल मार्केट जिस देश भारत है
  6. पीएम मोदी बोले- दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिविल एविएशन मार्केट भारत है
  7. कहा जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहा वह भारत है
  8. पीएम ने कहा फ्रूट और वेजिटेबल मामले में हम दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं
  9. पीएम ने कहा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में है
  10. प्रधानमंत्री ने कहा आज जो देश फिनटेक अडाप्शन रेट में नंबर वन है वो है भारत
  11. आज जो देश इंटरनेट यूजर्स की संख्या में दुनिया में नंबर दो पर है, वो है भारत
  12. आज जो देश दुनिया में लार्जेस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरर है, वो है भारत
  13. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है, वो है भारत
  14. कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया, वो है भारत
  15. आज दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था जिस देश की है, वो देश है भारत
  16. आज आईएमएफ भारत को ग्लोबल इकॉनमी का ब्राइट स्पॉट मानता है
  17. वर्ल्ड बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वो भारत है
  18. भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है, हमारे यहां हजारों साल की विरासत है
  19. जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वास्थ्य की बात करते है तो कहता है- वन अर्थ, वन हेल्थ
  20. कहा हमारा गवर्नेंस का विजन- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है

3C से 3E तक पहुंचा भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3सी डिफाइन करते हैं। यानि कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। इसके बाद कहा गया कि दोनों देशों के संबंध 3डी पर आधारित हैं, यानि डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध 3ई यानि एनर्जी, इकॉनमी और एजुकेशन के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह है आप ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हर एक भारतीय। इसकी असली वजह हैं ऑस्ट्रेलिया के ढाई करोड़ से ज्यादा सिटिजंस।

पीएम मोदी ने जीता दिल और कहा- लो मैं फिर आ गया

कार्यक्रम की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन का उद्घाटन करने में साथ दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में यहां आया था तो आपसे वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरीना में मैं फिर आपके साथ हूं। मैं अकेला नहीं आया हूं, पीएम अल्बनीज मेरे साथ आए हैं।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

PM Modi in Sydney: पीएम मोदी ने ग्लोबल गवर्नेंस को दिया नया मंत्र- 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand