Global Covid-19 Summit: यूएस पहुंचे पीएम मोदी, महामारी में दुनिया को दिया एकजुटता के लिए दिया धन्यवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की तरफ से कोविड-19 शिखर सम्मेलन आयोजित है, जिसे पीएम मोदी ने संबोधित किया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2021 7:41 PM IST

वाशिंगटन। पीएम मोदी (PM Modi) अमेरिका (America) के दौरे पर पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ग्लोबल कोविड-19 समिट (Global Covid-19 summit) को संबोधित किया। पीएम ने पूरी दुनिया को दूसरी लहर में एकजुटता और समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए बताया कि भारत में बीस करोड़ से अधिक भारतीयों का वैक्सीनेशन पूरी तरह से हो गया है। महामारी एक अभूतपूर्व व्यवधान रहा है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। दुनिया के अधिकांश हिस्सों में अभी भी टीकाकरण होना बाकी है। इसलिए राष्ट्रपति बाइडेन की यह पहल सामयिक और स्वागत योग्य है। 

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की तरफ से कोविड-19 शिखर सम्मेलन आयोजित है, जिसे पीएम मोदी ने संबोधित किया। 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा मानवता को एक परिवार के रूप में देखा है। भारत के फार्मास्युटिकल उद्योग ने कॉस्ट इफेक्टिव डायग्नोस्टिक किट, दवाएं, चिकित्सा उपकरण और पीपीई किट का उत्पादन किया है। ये कई विकासशील देशों को किफायती विकल्प प्रदान कर रहे हैं। 

जब हम महामारी से लड़ रहे थे तो दुनिया परिवार की तरह साथ खड़ी थी

पीएम ने कहा कि इस साल की शुरुआत में हमने अपने वैक्सीन उत्पादन को 95 अन्य देशों और संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों के साथ साझा किया। जब हम दूसरी लहर से गुजर रहे थे तब एक परिवार की तरह दुनिया भी भारत के साथ खड़ी थी। 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है। हाल ही में हमने एक दिन में लगभग 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया। हमारी जमीनी स्तर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ने अब तक 800 मिलियन से अधिक वैक्सीन डोज दी है। 200 मिलियन से अधिक भारतीयों को अब पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:

Afghanistan में हुआ Pakistan का अपमान, Border पर पाकिस्तान के Flag उतरवा दिया गया

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बात की, अफगानिस्तान, आतंकवाद, ड्रग्स सहित कई मसलों पर जताई चिंता

भारत दौरे पर आए CIA चीफ और टीम थी रहस्यमय बीमारी Havana Syndrome की शिकार

 

Share this article
click me!