पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी बधाई, बोले-भारत शांति और स्थिरता चाहता

Published : Apr 11, 2022, 10:49 PM ISTUpdated : Apr 12, 2022, 03:18 AM IST
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी बधाई, बोले-भारत शांति और स्थिरता चाहता

सार

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में नई सरकार बनने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई (PM Modi congratulates Pakistan PM Shehbaz Sharif) दी है। बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता के साथ आतंकमुक्त क्षेत्र चाहता है। ताकि विकास संबंधी चैलेजों पर फोकस कर लोगों की समृद्धि और बेहतरी के लिए काम किया जा सके। पीएम मोदी ने आशा व्यक्त की है कि नई सरकार आतंक के खिलाफ अपना स्टैंड साफ रखेगी। 

 

शहबाज शरीफ सोमवार को चुने गए प्रधानमंत्री

पाकिस्तान में सोमवार को नई सरकार बनी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और विपक्ष के पूर्व नेता शहबाज शरीफ पीएम पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में 174 वोट मिले हैं। शहबाज शरीफ को इसके बाद नेशनल असेंबली द्वारा पाकिस्तान का 23वां प्रधानमंत्री चुना गया। पाकिस्तान में अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकता है। शहबाज शरीफ भी इस रिकार्ड को इस कार्यकाल में तोड़ नहीं सकेंगे।

विपक्ष ने कर दिया था इमरान खान को बेदखल

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया गया था। इमरान खान के खिलाफ विपक्ष ने 174 वोट डाले थे। शनिवार को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग को लेकर पूरे दिन हाईवोल्टेज ड्रामा चला था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने का रास्ता साफ हो गया था।
बता दें कि प्रधान मंत्री पद के लिए विपक्ष की पसंद के रूप में शहबाज शरीफ की उम्मीदवारी का ऐलान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने 30 मार्च को विपक्षी दलों के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया था।

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ