पीएम मोदी दो दिवसीय मिस्र की यात्रा (PM Modi Egypt Visit) पर हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रैंड मुफ्ती से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कट्टपंथ से निपटने समेत कई अहम विषयों को लेकर चर्चा की गई।
PM Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय मिस्र की यात्रा पर गए हुए हैं। यहां उन्होंने ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल करीम आलम से मुलाकात की। शनिवार को हुई इस मुलाकात के दौरान कट्टरपंथ से निपटने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के दौरान ग्रैंड मुफ्ती ने भारत की अपनी हालिया यात्रा में याद किया। इसी के साथ पीएम मोदी समावेशिता और बहुलवाद को बढ़ावा देने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।