G20 Summit: शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने बाइडेन-ऋषि सुनक और मैक्रों से की बातचीत

Published : Nov 15, 2022, 02:52 PM ISTUpdated : Nov 15, 2022, 03:22 PM IST
G20 Summit: शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने बाइडेन-ऋषि सुनक और मैक्रों से की बातचीत

सार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendera Modi) ने बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में दुनिया के तीन दिग्गजों से अलग से बातचीत की है। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक और फ्रांस के प्रेसीडेंट मैक्रों से बातचीत की है।   

PM Modi In G20 Summit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के तीन बड़े नेताओं से अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन, फ्रांसीसी प्रेसीडेंट मैक्रों और ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम रिषी सुनक से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध ने पूरी दुनिया में कई समस्याओ को जन्म दिया है। पीएम ने कहा कि इन आपदाओं की वजहव से दुनियाभर में तबाही मची है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बर्बाद हो गई है। पीएम ने इन घटनाओं पर अफसोस भी व्यक्त किया है।

पीएमओ ने किया ट्विट
जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जब इस समूह के लीडर्स महात्मा बुद्ध और गांधी की पवित्र भूमि पर मिलेंगे तो दुनिया को शांति का मजबूत संदेश देने में सफल होंगे। पीएमओ ने भी इस बारे में ट्विट किया है और लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन से बातचीत की है। मोदी ने ब्रिटेन के पीएम रिषी सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से साथ भी सक्षिप्त चर्चा की है। पीएम मोदी बुधवार को मेजबान देश के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा रिषी सुनक और मैक्रों के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत भी करने वाले हैं। इस बीच पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी सॉल से भी मुलाकात की है। 

पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें 

  • पीएम ने कहा कि भारत में स्थायी खाद्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हम प्राकृतिक खेती पर जोर दे रहे हैं।
  • पीएंम ने कहा कि पारंपरिक खाद्यान्नों के साथ-साथ हम बाजरा को और अधिक लोकप्रिय बना रहे हैं।
  • पीएम मोदी ने अक्षय ऊर्जा में भारत की प्रगति के बारे में भी चर्चा की और कहा कि यह भविष्य की उर्जा है।
  • पीएम ने G20 शिखर सम्मेलन में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर बात की है।
  • पीएम ने कहा कि हमारे नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए भारत कई प्रयास कर रहा है।
  • पीएम मोदी ने खाद्य और उर्वरकों के लिए पर्याप्त आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करने की आवश्यकता की जानकारी दी।
  • पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा-सुरक्षा अहम है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। 
  • पीएम बोले कि हमें ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

जी20 में कुल 19 देश शामिल
पीएमओ ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी सॉल के साथ बातचीत की है। मोदी ने नीदरलैंड के राष्ट्रपति मार्क रूट से भी मुलाकात की है। पीएमओ ने कहा भी कहा कि बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए बड़ा मंच है। यहां दुनिया के बड़े नेताओं को आपसी मुद्दों पर व्यापक बातचीत करने का मौका मिलता है। ज्ञात हो कि भारत 1 दिसंबर 2022 से एक वर्ष के लिए G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। G20 में कुल 19 देश शामिल हैं। इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

बाली में G20 summit: ऐसे मिले मोदी और बिडेन, खाद-खाद्य और रूस-यूक्रेन युद्ध पर कही ये बड़ी बात
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Trump Iran Tariff Impact: भारत का $1.7 बिलियन का व्यापार क्या खतरे में है?
ट्रंप का ईरान पर 25% अमेरिकी टैरिफ, कौन-कौन से देश होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित? देखिए पूरी लिस्ट