
PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा पर पहुंचे तो रूस ने भारतीय राष्ट्र प्रमुख को अन्य देशों से अधिक अहमियत देता है यह साबित किया। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के मॉस्को पहुंचने पर रिसीव करने के लिए रूस के फर्स्ट डिप्टी पीएम पहुंचे थे। फर्स्ट डिप्टी पीएम डेनिस मान्तुरोव ने रिसीव किया। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मान्तुरोव, पीएम मोदी के साथ होटल तक उनके ही कार में गए। जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब रूस अपनी यात्रा पर पहुंचे थे तो उनको डिप्टी पीएम रिसीव करने पहुंचे थे। विदेशी मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री को रिसीव करने के लिए गए फर्स्ट डिप्टी पीएम मान्तुरोव, चीन के राष्ट्रपति को रिसीव करने गए डिप्टी पीएम से सीनियर हैं।
दो दिवसीय मॉस्को यात्रा पर पहुंचे हैं पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी, 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे। इसमें दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। दोनों देश व्यापार, उर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर विचार विमर्श करेंगे।
पहले दिन डिनर होस्ट किया…
पीएम मोदी के यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति पुतिन ने रात में प्राइवेट डिनर होस्ट किया था। राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी संग डिनर के बाद दोनों नेताओं ने पार्क घूमा। पार्क तक गोल्फ कार्ट से दोनों नेता पहुंचे, कार्ट को पुतिन ने स्वयं ड्राइव किया। पार्क में दोनों नेताओं का टहलते हुए फोटो सामने आया है।
पीएम नरेंद्र मोदी की 2019 के बाद यह पहली रूस यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले रूस के सुदूर रपूर्व के शहर व्लादि व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।