- Home
- World News
- दो साल बाद मिले राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी, साथ किया डिनर, रूसी राष्ट्रपति ने गोल्फ कार्ट ड्राइव कर घुमाया, देखें फोटोज
दो साल बाद मिले राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी, साथ किया डिनर, रूसी राष्ट्रपति ने गोल्फ कार्ट ड्राइव कर घुमाया, देखें फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम पांच बजे मॉस्को पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत फर्स्ट डिप्टी पीएम ने किया।
एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर रिसीव किया। इसके बाद पीएम मोदी और रूस के फर्स्ट डिप्टी पीएम एक ही कार में सवार होकर कार्लटन होटल पहुंचे।
पीएम मोदी को रूस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कार्लटन होटल पर भारतीयों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बेहद उत्साहित था। भारतीय तिरंगा लेकर पहले से ही खड़े थे।
उत्साहित भारतीय समुदाय से पीएम मोदी ने हाथ मिलाया, उनको अभिवादन भी स्वीकार किया।
पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचने वालों में किशोर और बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी थी। वे बेहद उत्साहित थे। रूसी कलाकारों ने हिंदी गानों पर डांस कर पीएम मोदी का स्वागत किया।
होटल पहुंचने के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति पुतिन के प्राइवेट डिनर के लिए पहुंचे।
प्रेसिडेंट रेसीडेंट पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
डिनर के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आपको देखकर बहुत खुशी हो रही है। औपचारिक बातचीत कल होगी, आज अनौपचारिक रूप से हम घर के वातावरण में उनहीं मामलों पर बातचीत कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे अपने घर पर बुलाया। आज की शाम हम साथ में गप्पे मारे इसलिए आने ये तय किया। अपने घर बुलाने के लिए बहुत-बहुत आभार।
डिनर के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने गोल्फ कार्ट पर पीएम मोदी को घुमाया। गोल्फ कार्ट पुतिन ने खुद ड्राइव किया। पार्क में पहुंचने के बाद दोनों एक साथ बातचीत करते और टहलते नजर आए।
यह भी पढ़ें: