पैरामाटा स्क्वायर कैसे बन जाता है परमात्मा चौक, हैरिस पार्क हो जाता है हरीश पार्क...PM Modi ने सिडनी में किया चाट का भी जिक्र

पीएम मोदी ने चुटीले अंदाज में कहा कि पैरामाटा स्क्वायर कई लोगों के लिए परमात्मा चौक बन जाता है। कई बार यहां का हैरिस पार्क तक लोगों के लिए हरीश पार्क हो जाता है।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मजबूत संबंधों की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोग इतने विशाल हृदय वाले हैं,कि भारत की विविधता को दिल से स्वीकारते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने चुटीले अंदाज में कहा कि पैरामाटा स्क्वायर कई लोगों के लिए परमात्मा चौक बन जाता है। कई बार यहां का हैरिस पार्क तक लोगों के लिए हरीश पार्क हो जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में मौजूद दिल्ली स्ट्रीट, बॉम्बे स्ट्रीट, कश्मीर एवेन्यू और मालाबार एवेन्यू जैसी सड़कें ऑस्ट्रेलिया भारत को जोड़ती हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया हर क्षेत्र में एक दूसरे के साथ खड़े हैं। इसमें खाना भी बेहद अहम है।"

Latest Videos

पीएम मोदी ने लखनऊ की चाट का किया जिक्र

इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में उन स्ट्रीट्स की चर्चा की जो भारत के शहरों के नाम पर हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लखनऊ की चाट का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “मैंने सुना है कि हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की चटकाज 'चाट' और जयपुर स्ट्रीट की 'जलेबी' बहुत स्वादिष्ट हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे दोस्त ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज को उस जगह ले जाएं।”

ग्रेटर सिडनी में इंडिया परेड होगी शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि ग्रेटर सिडनी में इंडिया परेड भी शुरू होने जा रही है। जब सिडनी ओपेरा हाउस तिरंगे के रंग में रंगा, तो भारत के लोगों का दिल खुश हो गया।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज बोले आप बॉस हैं

इससे पहले सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में हो रहे सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा था कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।

यह भी पढ़ें- PM Modi in Australia: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, जल्द ब्रिसबेन में खोला जाएगा भारत का एक नया दूतावास

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts