Watch Video: पीएम मोदी-एंथनी अल्बनीज मीटिंग, क्या रही प्रधानमंत्री के ऑस्ट्रेलिया दौरे की हाइलाइट्स?

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों ने अन्य मुद्दों के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर भी विशेष चर्चा की है।

 

Manoj Kumar | Published : May 24, 2023 3:06 PM IST / Updated: May 24 2023, 08:57 PM IST

PM Modi Australia Visit. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों ने अन्य मुद्दों के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर भी विशेष चर्चा की है।

PM Modi Australia Visit: दोस्ती बढ़ाने वाला दौरा

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। जहां सिडनी में उनका भव्य स्वागत किया गया। सिडनी के ओलंपिक स्टेडियम में पीएम ने करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दुनिया के सामने भारत की खासियत को सामने रखा। ऑस्ट्रेलिया दौरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारी दोस्ती को और गहरा करेगी।

पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज की मीटिंग

पीएम मोदी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ एतिहासिक सामुदायिक कार्यक्रम से लेकर बिजनेस लीडर्स से मीटिंग बहुत ही शानदार रही। ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलकर काफी खुशी हुई। पीएम मोदी और एथंनी अल्बानीज के बीच द्विपक्षीय वार्ता की गई जिसमें अन्य मुद्दों के साथ ही डिफेंस के मुद्दे पर भी सहमति बनी है। पीएम मोदी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीज ने भी ट्वीट करके इस जर्नी को शानदार बताया है।

 

 

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम ने इस दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है। दौरे के लास्ट में ऑस्ट्रेलिया पहुंचने और कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद शानदार रहा और दोनों देशों के बीच की दोस्ती और भी गहरी हुई है। भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को वनडे विश्वकप देखने के लिए आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें

PM Modi Foreign Visit: एंथनी अल्बनीज को ODI वर्ल्ड कप का न्यौता देकर रवाना हुए पीएम मोदी, जापान- पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्राऐतिहासिक

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया