Exclusive: दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 'भारत और यूएई समृद्ध भविष्य के भागीदार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई पहुंच चुके हैं। यूएई के उप प्रधानमंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

 

PM Modi UAE Visit. पीएम मोदी दुबई में होने वाले सीओपी-28 शिखर सम्मेलन के लिए दुबई पहुंचे गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात समृद्ध और ग्रीनर फ्यूचर के लिए भागीदार हैं। भारत इस बात के लिए भी आशावादी है कि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लाएगा। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के न्यूजपेपर एलेतिहाद के साथ खास बातचीत में कई बातों का जिक्र किया है।

पीएम मोदी ने क्या कहा

Latest Videos

पीएम नरेंद्र मोदी ने एलेतिहाद के साथ विशेष इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस प्रमुख क्षेत्र में यूएई के साथ देश की साझेदारी भविष्य की दृष्टि से प्रेरित होकर मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई मजबूत और स्थायी संबंधों का आनंद लेते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देन, ऊर्जा क्षेत्र में एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाना और अंतरराष्ट्रीय सौर एलायंस को सहायता देने का काम करेंगे। 

 

 

प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी छठी यात्रा के दौरान कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात ग्रीनर और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए भागीदार हैं। हम जलवायु कार्रवाई पर वैश्विक चर्चा को प्रभावित करने के लिए अपना संयुक्त प्रयास करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि स्थिरता और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम दोनों देश मिलकर करेंगे। कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा प्रयासों में अग्रणी के तौर पर उभरे हैं। पीएम मोदी ने जलवायु कार्रवाई के लिए संयुक्त अरब अमीरात की प्रयासों की सराहना भी की।

जलवायु के संबंध में क्या बोले पीएम मोदी

जलवायु वित्त के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा कहा है कि जलवायु परिवर्तन को सामूहिक चुनौती माना है और यह एकजुट ग्लोबल एक्शन की मांग करती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह पहचानना आवश्यक है कि विकासशील देशों ने समस्या खड़ी करने में कोई योगदान नहीं दिया है फिर भी विकासशील देश समाधान का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक हैं। लेकिन वे जरूरी फंड और टेक्नोलॉजी की पहुंच के बिना योगदान नहीं दे सकते हैं। इसलिए वैश्विक सहयोग की बड़ी आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें

COP28 Summit: दुबई पहुंचे PM मोदी, UAE के उप-प्रधानमंत्री ने लगाया गले-देखें यह वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!