PM Modi's US Visit की 8 बड़ी डील: गूगल-अमेजन करेंगे अरबों का निवेश, GE के साथ डिफेंस समझौता, जानें भारत को क्या-क्या मिला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सफल अमेरिका दौरा (PM Modi's US Visit) समाप्त हो गया है। यह विजिट कई मायनों में सफल इसलिए मानी जा रही है, इसने दोनों देशों के बीच (US-India Relation) की समझ को और भी मजबूत किया है।

 

PM Modi's US Visit. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच निवेश को लेकर कई समझौते हुए हैं। तकनीकी ट्रांसफर से लेकर डिजिटल इंडिया और डिफेंस सेक्टर में निवेश का ऐलान हुआ है। इसके अलावा जो अमेरिकी कंपनियां पहले से ही भारत में काम कर रही हैं, उनकी व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के निर्णय हुए हैं। अमेरिका ने भी H1-B Visa को लेकर रणनीति में बदलाव किया है। आइए जानते हैं पीए मोदी के इस दौरे से भारत को क्या-क्या मिला है?

पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे को लेकर क्या कहा

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के सफल दौरे के बाद ट्वीट किया और कहा कि यह बहुत ही विशेष यूएसए यात्रा रही। यहां मुझे भारत-यूएसए मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिला। हम मिलकर अपने देश और इस प्लैनेट को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर स्थान बनाने के लिए काम करते रहेंगे।

 

 

गूगल डिजिटल इंडिया फंड में 10 बिलियन डॉलर निवेश करेगा

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि Google भारत के डिजिटलीकरण फंड में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। हम जल्द ही बार्ड को दूसरी भारतीय भाषाओं में भी शुरू करने जा रहे हैं। सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे है। मैं अब इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाहते हैं।

भारत- अमेरिका के बीच 8 बड़ी डील

  1. अमेजन- भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा
  2. गूगल- भारत में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा
  3. GE Airospace-HAL के बीच फाइटर प्लेन के लिए MoU
  4. अमेरिकी प्रशासन ने H1-B Visa को लेकर रणनीति में बदलाव किया
  5. अमेरिका भारत को 100 से ज्यादा Antiquities लौटाएगा
  6. भारत इस साल Seattle में नया Consulate खोलेगा
  7. अमेरिका भारत के बेंगलुरू और अहमदाबाद में दो Consulate खोलेगा
  8. मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड को लेकर कॉपरेशन पर सहमति बनी

भारत में अमेजन करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम पहले ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं और 15 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं। इससे कुल 26 अरब डॉलर का निवेश हो जाएगा। अमेजन सीईओ ने यह भी कहा कि हम भारतीय प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में एक्सपोर्ट करने में मदद कर रहे है और छोटी-मध्यम कंपनियों को डेवलप कर रहे हैं।

GE ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ साइन किया MoU

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर ही जीई एयरोस्पेस ने भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर फाइटर प्लेन निर्माण के लिए एमओयू साइन किया है। इस एग्रीमेंट में जीई एयरोस्पेस एफ414 इंजन का निर्माण भारत में करेगा। जीई ने अपने बयान में कहा कि वे अमेरिकी सरकार के साथ एक्सपोर्ट अथराइजेशन के लिए लगातार संपर्क में हैं। अमेरिका, भारत का सबसे मजबूत रक्षा सहयोगी है। पीएम मोदी और अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह एमओयू साइन किया गया है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: Amazon CEO एंड्रयू जेसी-Google CEO सुंदर पिचाई से मिले पीएम मोदी, 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा अमेजन

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल