
PM Modi's US Visit. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच निवेश को लेकर कई समझौते हुए हैं। तकनीकी ट्रांसफर से लेकर डिजिटल इंडिया और डिफेंस सेक्टर में निवेश का ऐलान हुआ है। इसके अलावा जो अमेरिकी कंपनियां पहले से ही भारत में काम कर रही हैं, उनकी व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के निर्णय हुए हैं। अमेरिका ने भी H1-B Visa को लेकर रणनीति में बदलाव किया है। आइए जानते हैं पीए मोदी के इस दौरे से भारत को क्या-क्या मिला है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे को लेकर क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के सफल दौरे के बाद ट्वीट किया और कहा कि यह बहुत ही विशेष यूएसए यात्रा रही। यहां मुझे भारत-यूएसए मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिला। हम मिलकर अपने देश और इस प्लैनेट को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर स्थान बनाने के लिए काम करते रहेंगे।
गूगल डिजिटल इंडिया फंड में 10 बिलियन डॉलर निवेश करेगा
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि Google भारत के डिजिटलीकरण फंड में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। हम जल्द ही बार्ड को दूसरी भारतीय भाषाओं में भी शुरू करने जा रहे हैं। सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे है। मैं अब इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाहते हैं।
भारत- अमेरिका के बीच 8 बड़ी डील
भारत में अमेजन करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम पहले ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं और 15 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं। इससे कुल 26 अरब डॉलर का निवेश हो जाएगा। अमेजन सीईओ ने यह भी कहा कि हम भारतीय प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में एक्सपोर्ट करने में मदद कर रहे है और छोटी-मध्यम कंपनियों को डेवलप कर रहे हैं।
GE ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ साइन किया MoU
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर ही जीई एयरोस्पेस ने भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर फाइटर प्लेन निर्माण के लिए एमओयू साइन किया है। इस एग्रीमेंट में जीई एयरोस्पेस एफ414 इंजन का निर्माण भारत में करेगा। जीई ने अपने बयान में कहा कि वे अमेरिकी सरकार के साथ एक्सपोर्ट अथराइजेशन के लिए लगातार संपर्क में हैं। अमेरिका, भारत का सबसे मजबूत रक्षा सहयोगी है। पीएम मोदी और अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह एमओयू साइन किया गया है।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।