PM Modi's US Visit: Amazon CEO एंड्रयू जेसी-Google CEO सुंदर पिचाई से मिले पीएम मोदी, 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा अमेजन

Published : Jun 24, 2023, 08:02 AM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 08:35 AM IST
sundar pichai pm modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे (PM Modi's US Visit) के आखिरी दिन प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया है। इसके अलावा उन्होंने दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात की है। 

PM Modi's US Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन दो दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की है। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम से मुलाकात के बाद अपने अनुभव शेयर किए। वहीं अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की है।

पीएम मोदी से मिलकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्या कहा

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हम बेहद उत्साहित हैं कि हम GIFT सिटी गुजरात में अपना वैश्विक फिन टेक ऑपरेशन सेंटर खोलने जा रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री के कहा है कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। हम जल्द ही बार्ड को दूसरी भारतीय भाषाओं में भी शुरू करने जा रहे हैं। सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे है। मैं अब इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाहते हैं।

पीएम से मुलाकात के बाद अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने क्या कहा

दुनिया की दिग्गज कंपनी अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हम अधिक नौकरियाँ पैदा करने में मदद करेंगे। हम छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को डिजिटल बनाने में मदद करने के साथ ही भारतीय कंपनियों और उत्पादों को दुनिया भर में निर्यात करने में रुचि रखते हैं। हम पहले ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं और 15 अरब डॉलर का निवेश करने का इरादा रखते है। इससे कुल 26 अरब डॉलर का निवेश हो जाएगा।

इन दिग्गजों से भी मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ और चेयरमैन से मुलाकात की है। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी, जेरोधा और ट्रू बीकन के सह-संस्थापक निखिल कामथ और कई अन्य दिग्गज उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: प्रेसीडेंट बाइडेन ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया स्पेशल टी-शर्ट, जानें क्या हैं AI के नए मायने?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?