PM Modi's US Visit: Amazon CEO एंड्रयू जेसी-Google CEO सुंदर पिचाई से मिले पीएम मोदी, 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा अमेजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे (PM Modi's US Visit) के आखिरी दिन प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया है। इसके अलावा उन्होंने दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात की है।

 

PM Modi's US Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन दो दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की है। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम से मुलाकात के बाद अपने अनुभव शेयर किए। वहीं अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की है।

पीएम मोदी से मिलकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्या कहा

Latest Videos

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हम बेहद उत्साहित हैं कि हम GIFT सिटी गुजरात में अपना वैश्विक फिन टेक ऑपरेशन सेंटर खोलने जा रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री के कहा है कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। हम जल्द ही बार्ड को दूसरी भारतीय भाषाओं में भी शुरू करने जा रहे हैं। सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे है। मैं अब इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाहते हैं।

पीएम से मुलाकात के बाद अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने क्या कहा

दुनिया की दिग्गज कंपनी अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हम अधिक नौकरियाँ पैदा करने में मदद करेंगे। हम छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को डिजिटल बनाने में मदद करने के साथ ही भारतीय कंपनियों और उत्पादों को दुनिया भर में निर्यात करने में रुचि रखते हैं। हम पहले ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं और 15 अरब डॉलर का निवेश करने का इरादा रखते है। इससे कुल 26 अरब डॉलर का निवेश हो जाएगा।

इन दिग्गजों से भी मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ और चेयरमैन से मुलाकात की है। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी, जेरोधा और ट्रू बीकन के सह-संस्थापक निखिल कामथ और कई अन्य दिग्गज उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: प्रेसीडेंट बाइडेन ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया स्पेशल टी-शर्ट, जानें क्या हैं AI के नए मायने?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?