PM UAE Visit: 4 स्पीच- क्लाइमेट पर 2 स्पेशल इवेंट...जानें दुबई में मोदी के 21 घंटे का शेड्यूल

Published : Dec 01, 2023, 10:20 AM ISTUpdated : Dec 01, 2023, 10:22 AM IST
pm modi dubai visit

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जलवायु कार्रवाई पर होने वाली ग्लोबल समिट के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। यहां करीब 21 घंटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

PM Modi UAE Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु कार्रवाई में शामिल होने के लिए यूएई पहुंचे हैं। यहां 21 घंटों तक पीएम मोदी बिजी शेड्यूल है। इस दौरान वे कई इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 4 स्पीच देंगे, क्लाइमेट से जुड़े दो इवेंट्स में विशेष तौर पर शामिल रहेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी करीब 7 द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे। इन कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड लीडर्स के साथ अलग से भी मीटिंग्स करेंगे।

क्या है पीएम मोदी का दुबई में फुल शेड्यूल

  • पीएम मोदी 4 स्पीचेस में शामिल रहेंगे
  • क्लाइट पर 2 इवेंट्स में पीएम शामिल होंगे
  • 7 द्विपक्षीय वार्ताएं प्रधानमंत्री मोदी करेंगे
  • वैश्विक नेताओं के साथ इंफार्मल मीटिंग्स होंगी

 

 

पीएम मोदी ने विशेष इंटरव्यू में क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने एलेतिहाद के साथ विशेष इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस प्रमुख क्षेत्र में यूएई के साथ देश की साझेदारी भविष्य की दृष्टि से प्रेरित होकर मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई मजबूत और स्थायी संबंधों का आनंद लेते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देन, ऊर्जा क्षेत्र में एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाना और अंतरराष्ट्रीय सौर एलायंस को सहायता देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी छठी यात्रा के दौरान कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात ग्रीनर और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए भागीदार हैं। 

नवीन ऊर्जा के लिए प्रयास कर रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि स्थिरता और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम दोनों देश मिलकर करेंगे। कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा प्रयासों में अग्रणी के तौर पर उभरे हैं। पीएम मोदी ने जलवायु कार्रवाई के लिए संयुक्त अरब अमीरात की प्रयासों की सराहना भी की। बता दें कि दुबई पहुंचने पर पीएम मोदी का शाही स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात समृद्ध और ग्रीनर फ्यूचर के लिए भागीदार हैं। भारत इस बात के लिए भी आशावादी है कि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लाएगा।

यह भी पढ़ें

Exclusive: दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘भारत और यूएई समृद्ध भविष्य के भागीदार’

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम