ग्रीस की राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर ग्रीस पहुंच गए हैं। वह ग्रीस के पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस के साथ बातचीत की है। पीएम मोदी प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिले। 

 

एथेंस। दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ग्रीस पहुंच गए हैं। वह ग्रीस में एक दिन रहेंगे। ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने उन्हें आमंत्रित किया था। 40 साल बाद भारत के कोई प्रधानमंत्री ग्रीस की यात्रा कर रहे हैं। ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना साकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है।

 

Latest Videos

 

एथेंस में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। वह अज्ञात सैनिक की कब्र पर गए और पुष्पांजलि अर्पित की। नरेंद्र मोदी ग्रीस के पीएम मित्सोटाकिस के साथ बातचीत की। इस दौरान दोनों नेता भारत और ग्रीस के संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा किए हैं।

ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन सकेलारोपोलू से मिले नरेंद्र मोदी 

इससे पहले पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन सकेलारोपोलू से मुलाकात की। सकेलारोपोलू ने मोदी के साथ चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "चंद्रयान-3 की सफलता सिर्फ भारत की नहीं है। यह पूरी मानव जाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन से मिल रहे डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानव जाति की मदद करेंगे।"

ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित हुए नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति सकेलारोपोलू ने पीएम नरेंद्र मोदी को ग्रीक अवार्ड ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। इस पर पीएम मोदी ने कहा, "मैं अवार्ड देने के लिए राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। इससे पता चलता है कि ग्रीस के लोगों के दिल में भारत के प्रति कितना सम्मान है।" इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने यूनानी समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात की।

1975 में हुई थी ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना

गौरतलब है कि ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। यह सम्मान ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है। यह सम्मान उन्हें मिलता है जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है। प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि ग्रीस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करता है। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए काम किया है। उन्होंने साहसिक सुधार लाए हैं। वे ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं में लाए हैं।

प्रवासी भारतीयों ने किया पीएम का भव्य स्वागत
एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम एयरपोर्ट से निकलकर होटल पहुंचे। होटल से बाहर सैकड़ों प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम के स्वागत में ढोल-नगारे बजाए गए। पीएम ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। वह स्वागत करने आए लोगों के पास गए। पीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें- 10 तस्वीरों में देखें ग्रीस में पीएम मोदी का कैसे हुआ स्वागत

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute