पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के सुप्रीमो और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जल्द ही पाकिस्तान लौटने वाले हैं। जानकारी के अनुसार नवाज शरीफ ने फ्लाइट की टिकट्स भी बुक कर ली है।
Nawaz Sharif Returns. पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने बताया है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जल्द पाकिस्तान वापसी करने वाले हैं। पूर्व पीएम ने 21 अक्टूबर को यूके से पाकिस्तान की टिकट भी बुक कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ इस वक्त कई मामलों में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। इसमें नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो के केस सहित अल-अजीजिय और हिल मेटल जैसे मामले भी शामिल हैं।
2019 में लंदन चले गए थे नवाज शरीफ
पाकिस्तान में कई मामलों का सामना करने वाले नवाज शरीफ दिसंबर 2019 में लंदन चले गए थे। तक लाहौर कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें चार सप्ताह की स्वीकृति दी थी लेकिन वे इसके बाद लौटकर नहीं आए। सूत्रों का कहना है कि नवाज शरीफ ने 21 अक्टूबर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट बुक कर लिया है। वे यूके से पहले आबू धाबी लैंड करेंगे, इसके बाद उसी दिन लाहौर की फ्लाइट लेंगे। शरीफ ने बिजनेस क्लास की फ्लाइट टिकट बुक की है और वे 21 अक्टूबर को शाम करीब 6.25 बजे लाहौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
क्या कहते हैं नवाज की पार्टी के लोग
पीएमएल-एन की वाइस प्रेसीडेंट मरियम नवाज ने भी कहा है कि वे 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौट रहे हैं और वे पहले से ज्यादा पावरफुल होकर वापस आएंगे। उन्होंने लाहौर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में यह बातें कहीं। मरियम नवाज ने कहा कि जब पाकिस्तान चारों तरफ से मुश्किलों का सामना कर रहा है तो वे पाकिस्तान लौट रहे हैं। वे विकास के एक नए युग की शुरूआत करेंगे। जहां पाकिस्तान में बेरोजगारी दूर होगी और शांति का माहौल कायम होगा। उन्होंने कहा कि नवाज न सिर्फ राजनैतिक स्थिरता लाएंगे बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान की छवि को मजबूत करने का काम करेंगे। इससे पहले पूर्व पीएम शहबाज शरीफ ने भी नवाज शरीफ के पाकिस्तान आने की डेट का खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 1000 से ज्यादा मौतों के बाद हॉस्पिटल्स में जगह नहीं, WHO की चेतावनी