पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के बाहर PDM धरना दे रही है। इस दौरान पुलिस ने धरना स्थल से मोबाइस फोन चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी विरोधी राजनीतिक पार्टियां रिहाई के खिलाफ PDM ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने वहां अपना कैंप लगा लिया है और धरना दे रही हैं। इस बीच पुलिस ने धरना स्थल से मोबाइस फोन चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरना स्थल के आसपास आठ मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बता दें कि चोर को जेयूआई-एफ के कार्यकर्ताओं ने चोरी करते हुए पकड़ लिया था। बाद में उन्होंने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
पाकिस्तानी सेना के पक्ष में नारेबाजी
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि इस्लामाबाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है। इससे पहले काफिले की शक्ल में निकले पीडीएम कार्यकर्ताओं ने अपने दलों के झंडे लिए मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ और पाकिस्तानी सेना के पक्ष में नारेबाजी की।
मौलाना फजल-उर-रहमान ने विरोध में शामिल होने की अपील
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान पूरे देश से सोमवार को शीर्ष अदालत के बाहर शांतिपूर्ण विरोध में भाग लेने की अपील की थी। विरोध प्रदर्शन को पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का समर्थन भी हासिल है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल के नेतृत्व वाली उच्च न्यायपालिका इस साल फरवरी से ही विवादों में है। बता दें कि पंजाब व खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चुनावों की तारीखों की घोषणा में देरी होने पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेना शुरू कर दिया था।