जेलेंस्की से मिले ऋषि सुनक, बोले- पुतिन को दिया जाएगा उनकी बर्बरता का इनाम

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की सोमवार को ब्रिटेन पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ब्रिटिश पीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन का साथ देने की जरूरत है।

लंदन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की सोमवार को ब्रिटेन पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जेलेंस्की ने यूक्रेन को अपना समर्थन देने का वादा किया। बता दें कि यूके से पहले जेलेंस्की ने फ्रांस, जर्मनी और इटली की भी यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने इन तीनों देशों के नेताओं और पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।

डाउनिंग स्ट्रीट (UK के पीएम का आधिकारिक आवास) ने कहा है कि जेलेंस्की यूरोपीय नेताओं के साथ हुई अपनी बैठकों के बारे में सुनक को जानकारी देंगे।गौरतलब है कि यह यात्रा आइसलैंड में काउंसिल ऑफ यूरोप समिट से पहले हो रही है। इस मुलाकात को यूक्रेन और ब्रिटेन में जारी युद्ध के बीच एक अहम पल माना जा रहा है।

Latest Videos

ऋषि सुनक ने कहा देना चाहिए यूक्रेन का साथ  

सुनक ने कहा कि है अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रूस के हमलों के खिलाफ यूक्रेन का साथ देने की जरूरत है और हमें जेलेंस्की को निराश नहीं करना चाहिए। ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की आक्रामकता भले ही यूक्रेन तक सीमित है, लेकिन उनके दोष की रेखाएं पूरी दुनिया में फैली हुई हैं।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सफलता को सुनिश्चित करना हमारे हित में है। पुतिन को उनकी बर्बरता का इनाम दिया जाए। ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि यूके , यूक्रेन को टैंक, ट्रेनिंग, गोला बारूद और बख्तरबंद वाहन दे रहा है। आने वाले दिनों में एकजुटता का यह मैसेज सभी विश्व नेताओं के साथ होने वाली मेरी बैठकों में भी सुनाई देगा।

यूके ने यूक्रेन को स्टॉर्म शैडो मिसाइलें दीं

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि सुनक आइसलैंड और जापान के अपने दौरे पर यूक्रेन को सैन्य सहायता और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन पर जोर देना जारी रखेंगे। इस बीच यूके ने पुष्टि की है कि उसने पिछले हफ्ते यूक्रेन को स्टॉर्म शैडो मिसाइलें दी हैं।

यह यूक्रेन के हथियारों में शामिल होने वाली पहली लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है। यह देश के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे पर हो रही बमबारी से बचाने में मदद करेगी। सुनक ने सोमवार को सैकड़ों एयर डिफेंस मिसाइलों और एरियल सिस्टम देने की पुष्टि की है। इसमें 200 किमी से अधिक की रेंज वाले सैकड़ों ड्रोन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इतिहास में फर्स्ट टाइम किसी पूर्व PM का सबसे खतरनाक बयान, इमरान खान ने सेना को कहा- ‘दोगला’

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!