
खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमला (suicide bomb blast) हुआ है। हमलावर एक निर्माणाधीन मस्जिद था। पुलिस को देख उसने खुद को उड़ा लिया। इस बम धमाके में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है। कई और लोग घायल हुए हैं। घटना मंगलवार को खैबर जिले के अली मस्जिद इलाके में घटी।
मृतक पुलिस अधिकारी SHO (Station House Officer) थे। उनका नाम अदनान अफरीदी था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज के अनुसार खैबर जिले की पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि मस्जिद में दो आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। पुलिस मस्जिद में पहुंची तो एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। वहीं, दूसरा आतंकी मौके से भाग गया। हालांकि सुरक्षा बलों ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया।
खैबर पख्तूनख्वा में बढ़े हैं आतंकी हमले
दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पिछले कुछ समय में बम धमाके बढ़े हैं। राज्य में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। 18 जून से 2022 से 18 जून 2023 तक इस राज्य में 665 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें से 15 आत्मघाती बम विस्फोट था।
यह भी पढ़ें- पाक सेना प्रमुख को क्यों कहना पड़ा- ' सभी पाकिस्तानियों को फेंक देना चाहिए भीख का कटोरा'
उत्तरी वजीरिस्तान में हुए 140 आतंकी हमले
खैबर पख्तूनख्वा पुलिस द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार उत्तरी वजीरिस्तान आदिवासी जिले में 140 आतंकी हमले हुए। इनमें आठ आत्मघाती बम धमाके, 37 IED धमाका, तीन हैंड ग्रेनेड धमाका, पांच रॉकेट हमला और गोलीबारी की 85 घटनाएं हैं। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में बताया गया है कि डेरा इस्माइल खान जिले में 81 आतंकवादी हमले हुए। इसमें 70 गोलीबारी की घटनाएं, सात आईईडी और दो ग्रेनेड विस्फोट और एक-एक आत्मघाती और रॉकेट हमला शामिल है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की आवाम पर बढ़ेगा बोझ, एलपीजी गैस की कीमतें 45 फीसदी तक बढ़ेंगी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।