6 महीने में बनाया US राष्ट्रपति जो बाइडेन के मर्डर का प्लान-किराए पर लिया ट्रक और...तेलुगू युवक साई वर्शित ने हिला डाला व्हाइट हाउस

पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की हत्या के आरोप में भारतीय युवक साई वर्शित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उसने साजिश रचने की बात कबूल कर ली है।

Danish Musheer | Published : May 24, 2023 6:03 AM IST / Updated: May 24 2023, 12:06 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने 19 साल के तेलुगू युवक साई वर्शित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि सोमवार को व्हाइट हाउस के सुरक्षा बैरियर के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बेकाबू ट्रक ने बैरियर को नुकसान पहुंचाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक साई ट्रक लेकर बड़ी तेजी से आया और व्हाइट हाउस के पास लगे बैरिकेड्स से टकरा गया। इसके बाद उसने ट्रक को पीछे लिया और फिर से टक्कर मार दी। इस दौरान उसने स्वस्तिक चिह्न वाला नाजी झंडा भी दिखाया।

पुलिस ने बताया कि वर्शित ने टक्कर मारने के बाद कहा , 'राष्ट्रपति की हत्या करने के बाद,मैं सत्ता अपने हाथों में लूंगा'। मिसौरी पार्क पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ट्रक ड्राइवर की पहचान 19 वर्षीय साई वर्षित कंडुला के रूप में हुई है।

बाइडेन की हत्या के लिए किराए पर लिया ट्रक

पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए उसने एक ट्रक किराए पर लिया और व्हाइट हाउस में घुसने की कोशिश की। इससे व्हाइट हाउस के पास अफरातफरी मच गई। हालांकि, वहां तैनात सुरक्षा बलों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान कबूली साजिश की बात

पूछताछ के दौरान साई ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को मारने की साजिश करने की बात कबूल की। उसने यह स्वीकार किया है कि वह पिछले छह महीने से साजिश रच रहा था। हालांकि, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

राष्ट्रपति की हत्या की साजिश रचने के लिए दर्ज किया केस

उसके खिलाफ रैश ड्राइविंग और अमेरिका के राष्ट्रपति की हत्या की साजिश रचने के केस दर्ज किए गए हैं। आरोपों में खतरनाक हथियार से हमला, लापरवाही से ड्राइविंग, राष्ट्रपति को जान से मारने/अपहरण करने/नुकसान पहुंचाने की धमकी देने और सरकारी संपत्ति को नष्ट करने का आरोप शामिल है।

यह भी पढ़ें- G-20 की सफलता से भौखलाया पाकिस्तान, बैठक में शामिल होने वाले देशों पर बिलावल भुट्टो ने निकाली भड़ास

Share this article
click me!