
PTI leader Arrest: इमरान खान के खास सिपहसालारों पर एक बार फिर से गाज गिरी है। मंगलवार को रावलपिंडी के अदियाला जेल से रिहा हुए शाह महमूद कुरैशी दोबारा अरेस्ट हो गए। मुसर्रत जमशेद चीमा को भी पुलिस उठा ले गई। बताया जा रहा है कि दोनों को किसी सीक्रेट जगह पर ले जाया गया है। बता दें, कुरैशी को उस वक्त पुलिस ने पकड़ा जब वो मीडिया को बयान दे रहे थे।
गिरफ्तारी से पहले कोर्ट से माफी मांगकर बाहर आये थे शाह महमूद कुरैशी
23 मई को पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में माफी नामा दिया था। लिखित डॉक्यूमेंट उन्होंने स्वीकार किया था कि वो कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे देश की छवि खराब हो। वो किसी को उकसाने वाला बयान भी नहीं देंगे। माफीनामे के बाद ही कोर्ट ने उनको बरी किया था। हालांकि वह खुली हवा में ज्यादा देर तक सांस नहीं ले पाए।
शाह महमूद कुरैशी की गिरफ्तारी पर बौखला गए इमरान खान
अपने नेताओं और सपोर्टरों के अरेस्टिंग पर इमरान खान बौखला गए। उन्होंने कहा- हमारे लोगों को खत्म करने के लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है। हुक्मरान पुलिस का यूज करके पहले मुझे और अब हमारे कार्यकर्ताओं को कुचल रही है। हम यह लड़ाई बंद नहीं करने वाले हैं। आखिरी सांस तक हम पाकिस्तानी कौम को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
अल कादिर केस में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की थी हिंसा, अरेस्ट हुए थे शाह महमूद कुरैशी
अल कादिर ट्रस्ट केस में 09 मई 2023 को इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने घसीटते हुए पकड़ ले गई थी। इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई। आग-आगजनी से पूरे पाकिस्तान में हाहाकार मच गया। अपने नेता की गिरफ्तारी से बौखलाए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी सड़क पर प्रोस्टेस्ट किया। इसके बाद शाह जैसे कई नेताओं को पुलिस ने जेल में ठूंस दिया था।
यह भी पढ़ें- महंगाई की तरह ही पाकिस्तान में बढ़ रही है आबादी, डिजिटल जनगणना में छुआ नया आयाम
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।