पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने दी न्यूयॉर्क कोर्ट में डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ गवाही, लगाए कई आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर चल रहे यौन संबंध मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई की गई। इस दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने ट्रंप के खिलाफ न्यूयॉर्क कोर्ट में गवाही दी।  स्टॉर्मी डेनियल ने ट्रंप पर कई आरोप लगाए।

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यौन संबंधों को लेकर न्यूयॉर्क कोर्ट में केस चल रहा है। ट्रंप पर यौन संबंध के मामले में पैसे लेकर चुप रहने का आरोप पोर्न स्टार डेनियल ने लगाए हैं। कोर्ट में हुई सुनवाई में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने ट्रंप के खिलाफ गवाही में कई राज खोले हैं। ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए पोर्न स्टार डेनियल को 1.30 लाख डॉलर देने का आरोप लगा था। हालांकि ट्रंप ने डेनियल के साथ किसी भी तरह से यौन संबंध बनाने के आरोपों को खारिज किया था।

2006 में गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान मुलाकात
डेनियल ने कोर्ट को बताया कि ट्रंप से उसकी मुलाकात साल 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। लेक तोहो गोल्फ टूर्नामेंट में वह और ट्रंप एक दूसरे के कॉम्पटीटर थे। वहां ट्रंप टूर्नामेंट के दौरान डेनियल से काफी क्लोज हो गए थे। डेनियल ने कोर्ट को बताया कि कुछ देर बाद ट्रंप के बॉडीगार्ड उसके पास आए और कहा कि उन्होंने उसे डिनर के लिए इनवाइट किया है। पहले उसने मना कर दिया फिर अच्छा प्रमोशन मिलने पर हां कर दी। होटल पहुंचने पर डिनर के बाद उनके बीच यौन संबंध बने। 

Latest Videos

डेनियल ने लगाए चुप रहने के लिए 1.30 लाख डॉलर देने का आरोप
डेनियलन के मुताबिक ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यौन संबंधों के बारे में किसी से भी कुछ न कहने के लिए उसे 1.30 लाख डॉलर देने का आरोप भी लगाया है। इन आरोपों को लेकर ही कोर्ट में डेनियल ने ट्रंप के खिलाफ गवाही दी है। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप काफी परेशान दिखे।हालांकि ट्रंप की ओर से उनके वकील भी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज करते रहे। इस मामले में  कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन पर ट्रंप पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना अदा करने का आरोप लगाया जा चुका है। कोर्ट ने ट्रंप को चेतावनी दी है कि आदेशों के दोबारा उल्लंघन किया गया तो जेल भेज दिया जाएगा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद