क्या नवंबर के बाद क्वाड जिंदा रहेगा? बाइडेन ने मोदी के कंधे पर हाथ रख कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। पत्रकार के एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने क्वाड में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और संकेत दिया कि यह नवंबर के बाद भी जारी रहेगा।

Vivek Kumar | Published : Sep 22, 2024 12:58 AM IST / Updated: Sep 22 2024, 07:31 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा (Narendra Modi US visit) पर हैं। उन्होंने क्वाड के शिखर सम्मेलन (Quad Summit) में हिस्सा लिया। क्या क्वाड नवंबर के बाद भी जिंदा रहेगा? इस सवाल के जवाब में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के कंधे पर हाथ रखा और कहा "नवंबर से बहुत आगे तक"।

 

Latest Videos

 

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज और जापान के पीएम फुमियो किशिदा मीडिया के सामने आए। इस दौरान एक पत्रकार ने बाइडेन से पूछा कि क्या क्वाड नवंबर के आगे भी जिंदा रहेगा? नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। 

इस सवाल के जवाब में बाइडेन ने जो संकेत दिए उससे साफ हो गया कि वह क्वाड में भारत की भूमिका को कितना महत्वपूर्ण देखते हैं। उन्होंने साफ जताया कि कौन क्वाड को आगे ले जाएगा। बाइडेन ने सवाल सुनने के बाद बगल में मौजूद नरेंद्र मोदी के कंधे पर हाथ रखा और कहा, "नवंबर से बहुत आगे तक"।

क्वाड नेताओं ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिखर सम्मेलन के दौरान क्वाड नेताओं ने हिंद महासागर में नेतृत्व वाली भूमिका के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की सराहना की। जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने मोदी के वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के आयोजन के पहल का समर्थन किया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत हिंद महासागर में प्रमुख शक्ति है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को हिंद महासागर में भारत के अनुभव और नेतृत्व से बहुत कुछ सीखना है।

यह भी पढ़ें- Quad Summit: 'तनावों-संघर्षों से घिरा है विश्व', PM मोदी ने कहीं ये 5 खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता