पोलैंड पहुंचे नरेंद्र मोदी, 45 साल बाद इस देश में पड़े भारतीय PM के कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की अपनी यात्रा के पहले चरण में वारसॉ पहुंचे हैं। वह ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे।

 

Vivek Kumar | Published : Aug 21, 2024 12:38 PM IST / Updated: Aug 21 2024, 10:36 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर हैं। वह यात्रा के पहले पराव पोलैंड पहुंच गए हैं। उनका विशेष विमान राजधानी वारसॉ के एयरपोर्ट पर उतरा। यहां पीएम का भव्य स्वागत किया गया।

 

Latest Videos

 

नरेंद्र मोदी पोलैंड की यात्रा पूरी करने के बाद ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। वह राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिलेंगे। जेलेंस्की के साथ बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी रूस से चल रही लड़ाई का शांतिपूर्ण समाधान खोजने पर चर्चा करेंगे।

 

 

प्रवासी भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी के किया स्वागत

नरेंद्र मोदी होटल पहुंचे तो प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम लोगों से मिले। इस दौरान बच्चों को दुलारा। उन्होंने कई बच्चों को ऑटोग्राफ दिए। एक गुजराती मूल के व्यक्ति ने पूछा- 'मोदी काका केम छो'। नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया, 'मजे मा'। एक महिला ने राखी बांधने की कोशिश की तो पीएम ने सम्मान के साथ राखी अपने हाथ में ले ली।

 

 

45 साल बाद पोलैंड पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश में पहुंचे हैं। इससे पहले मोरारजी देसाई ने 1979 में पोलैंड की यात्रा की थी। भारत और पोलैंड राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पोलैंड में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बातचीत करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना है।

 

 

पहली बार यूक्रेन जाएंगे भारत के प्रधानमंत्री

1991 में यूक्रेन सोवियत संघ से अलग होकर आजाद देश बना था। इसके बाद से नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूक्रेन की यात्रा पर निकले हैं। वह 23 अगस्त को कीव पहुंचेंगे और करीब 7 घंटे वहां रहेंगे।

यह भी पढ़ें- पोलैंड में प्रवासी भारतीयों ने दिल से किया मोदी का स्वागत, PM ने लुटाया प्यार

यात्रा से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा, "पोलैंड से मैं राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन जाऊंगा। मैं द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पहले की बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें-  जिस पोलैंड पहुंचे PM मोदी, जानें उसके बारे में 7 सबसे रोचक Facts

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News