किंग चार्ल्स ने भाई प्रिंस एंड्रयू को बकिंघम पैलेस से निकालने का दिया आदेश, शाही परिवार से किया बेदखल

प्रिंस एंड्रयू, रॉयल नेवी में एक हेलिकॉप्टर पायलट भी रह चुके हैं। 1986 में साराह फर्ग्युसन से उनका विवाह हुआ। नेवी से रिटायर होने के बाद वह 2001 में वह बिजनेस करने लगे।
 

British Royal Family: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने क्रिसमस के पहले बड़ी कार्रवाई की है। किंग चार्ल्स ने अपने भाई प्रिंस एंड्रयू को शाही परिवार से बेदखल कर दिया है। अब एंड्रयू, इंग्लैंड में एक आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत करेंगे। वह शाही पद का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे न ही उनको राजघराने के सदस्यों को मिलने वाली रकम ही मिलेगी। उनसे रॉयल सिक्योरिटी भी छीन ली गई है। किंग चार्ल्स के आदेश पर उनको बकिंघम पैलेस में एंट्री पर बैन कर दिया गया है। 

क्यों प्रिंस एंड्रयू को किया गया शाही परिवार से बेदखल?

Latest Videos

प्रिंस एंड्रयू को शाही परिवार से इसलिए बेदखल किया गया है क्योंकि वह एक सेक्स स्कैंडल में फंसे हुए हैं। महारानी एलिजाबेथ के निधन के समय भी उन पर आरोप होने की वजह से ही प्रिंस एंड्रयू ने शाही परिवार के अन्य सदस्यों की तरह मिलिट्री यूनिफार्म की बजाय सामान्य यूनिफार्म में दिखे। 

2011 में लगे थे आरोप

प्रिंस एंड्रयू पर 2011 में एक सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आया था।  प्रिंस पर गिफ्रे ने आरोप लगाया था कि जब वो 17 साल की थीं, तब जेफ्री एप्सटीन (इस मामले के मुख्य आरोपी) उन्हें एंड्रयू के पास ले गए थे और प्रिंस ने उनके साथ संबंध बनाए थे। इस मामले के एक अन्य आरोपी रहे अमेरिकी बिजनेसमैन जैफ्रे एप्सटीन ने जेल की सजा काटी। हालांकि, रेप का आरोप लगाने वाली पूर्व मॉडल वर्जीनिया ने कोर्ट में मामले को सेटल कर लिया था। एक बड़ी रकम इसके एवज में प्रिंस एंड्रयू को देना पड़ा था। लेकिन कितनी रकम रॉयल फैमिली के मेंबर ने अदा की इसे गुप्त रखा गया।

नेवी से रिटायर हैं प्रिंस एंड्रयू

प्रिंस एंड्रयू रॉयल नेवी में एक हेलिकॉप्टर पायलट भी रह चुके हैं। 1986 में साराह फर्ग्युसन से उनका विवाह हुआ। नेवी से रिटायर होने के बाद वह 2001 में वह बिजनेस करने लगे।

यह भी पढ़ें:

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल ने हजरत निजामुद्दीन को चादर चढ़ाई तो सियाराम दरबार में टेका मत्था

बीजेपी के बाद अब AAP ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल,कहा-कोरोना रोकने के लिए जारी हो अनिवार्य प्रोटोकॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड