अमेरिका में भारत के हीरा कारोबारी पर 20 हजार करोड़ रुपये का हर्जाना, पांच भाइयों के प्रॉपर्टी विवाद पर आया फैसला

Published : Mar 02, 2024, 02:16 PM ISTUpdated : Mar 02, 2024, 03:22 PM IST
court america.j

सार

अमेरिका में पांच भाइयों के बीच 21 साल पुराने संपति विवाद में यूएस न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने भारतीय मूल के बिजनेस मैन को अपने चार भाइयों को 20 हजार करोड़ रुपये देने का आदेश दिया गया है।  

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका में भारतीय मूल के पांच भाइयों के प्रॉपर्टी विवाद पर आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। ये पांचों भाई लॉस एंजलिस में रियल एस्टेट में बिजनेस करने के साथ हीरों के भी बड़े कारोबारी हैं। 21 साल बाद इस मामले में फैसला सुनाते हुए कारोबारी हरेश जोगानी को अपने चार भाइयों को 20 हजार करोड़ रुपये हर्जाना भरने और प्रॉपर्टी के शेयर्स को आपस में बांटने का आदेश दिया है।

करीब 17 हजार अरब की प्रॉपर्टी का विवाद
अमेरिका में पांच भाइयों के बीच प्रॉपर्टी के विवाद में फैसला आने के बाद ये मामला चर्चा में आ गया है। भारतीय मूल के पांच कारोबारी भाइयों में हरेश जोगानी, शशिकांत,  राजेश, चेतन और शैलेश जोगानी हैं। इनके बीच 21 साल से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। फैसले में बिजनेस मैन हरेश जोगानी को कोर्ट ने हर्जाना भरने का आदेश दिया है। 

पढ़ें केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, हिन्दुओं को मंदिर में पूजा करने का मौलिक अधिकार, पुजारी बनने का नहीं

हरेश पर भाइयों के साथ पार्टनरशिप तोड़ने का आरोप
पाचों भाइयों में से हरेश जोगानी पर इसलिए जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उसने भाइयों के साथ चल रही लंबे समय की पार्टनरशिप को तोड़ दिया था। चारों भाइयों ने हरेश पर ये आरोप लगाया है। लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में 18 दलीलों और पेशी के साथ पांच न्यायाधीशों की अदालत से ये मामला गुजर चुका है। भारत के गुजरात के रहने वाले जोगानी परिवार ने हीरे के कारोबार के लिए यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका में बिजनेस आउटपोस्ट बनाए थे। 2003 में दर्ज की गई शिकायत में कहा है कि शशिकांत जोगानी 1969 में कैलिफोर्निया चले गए और रत्न व्यवसाय और संपत्ति पोर्टफोलियो में अपनी फर्म शुरू की।

मंदी के दौरान हुआ काफी नुकसान
1990 के दशक में मंदी के दौरान काफी नुकसान हुआ। 1994 के नॉर्थ्रिज भूकंप ने हालात और बदतर कर दिए। इसके बाद शशि को अपने भाइयों के साथ पार्टनरशिप पर बिजनेस करना पड़ा। पार्टनरशिप में उसने लगभग 17000 अपार्टमेंट इकाइयों का पोर्टफोलियो बनाया। इसके बाद अचानक हरेश ने उनको फर्म के मैनेजमेंट से हटा दिया और उनके पेमेंट्स पर रोक लगा दिए।  

कोर्ट ने सुनवाई के बाद दिया फैसला
अमेरिकी अदालत ने फैसला सुनाया है कि कारोबारी भाई हरेश जोगनानी ने भाइयों के साथ पार्टनरशिप तोड़ी है। ऐसे में 77 साल के शशिकांत समेत अन्य भाई को भी हर्जाना देना होगा। अदालत ने हरेश जोगनानी को चार भाइयों को 20 हजार करोड़ रुपये का हर्जाने देने का आदेश दिया और प्रापर्टी के शेयर्स को भी आपस में बांटने के आदेश दिया।  

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी-ओमान CEPA समझौता: ओमान के कारोबारी क्यों हैं बेताब? कौन-कौन से सेक्टर होंगे फायदेमंद?
Great Honor Nishan Of Ethiopia: PM मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान-बने पहले ग्लोबल लीडर