पाकिस्तान में हटाए गए इमरान खान, लंदन में तकरार: नवाज शरीफ के घर के सामने भिड़े दोनों समर्थक

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता काफी उग्र हैं। स्थितियां उस वक्त खराब हो गईं जब पीएमएल-एन के कार्यकर्ता भी वहां आ गए। इसके बाद लंदन पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।
 

लंदन। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Ex PM Imran Khan) को उनके पद से हटाने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों में गुस्सा है। रविवार को लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के आवास के सामने इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की है। हालांकि, तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-E-Insaf) के समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान नवाज शरीफ की पार्टी के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के आमने-सामने होने के बाद लंदन पुलिस को स्थितियां नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने किसी तरह टकराव को खत्म कराया। 

कुछ देर के लिए एवेनफील्ड फ्लैट्स राजनीतिक अखाड़ा बन गया

Latest Videos

इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई और पीएमएल-एन के समर्थकों के बीच टकराव से नवाज शरीफ के लंदन स्थित आवास एवेनफील्ड फ्लैट्स के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। दोनों तरफ से गालियों और नारों की बौछार होने लगी। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र गालियों और नारों के अखाड़े में बदल गया। इमरान के समर्थक उनको हटाने के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो नवाज शरीफ की पार्टी के लोग अपने सुप्रीमो के पक्ष में नारे लगा रहे थे। हालांकि, कुछ ही देर में पहुंची और दोनों समूहों के बीच स्थिति को नियंत्रित करने लगी।

शनिवार को हटाए गए थे इमरान खान

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाया था। लेकिन बीते दिनों इमरान खान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर ने खारिज कर दिया था। इसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति से सिफारिश करते हुए नेशनल असेंबली भंग करा दी थी। इमरान सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय बेंच ने सर्वसम्मति से नेशनल असेंबली को भंग करने को असंवैधानिक करार देते हुए उसे बहाल कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार को 48 घंटों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने का आदेश दिया था। शनिवार को हुए सदन में वोटिंग में विपक्ष को 174 वोट मिले और सत्ता पक्ष को शून्य। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद इमरान सरकार गिर गई थी।

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी