पाकिस्तान की सड़कों पर उतरे लोग, 'चौकीदार चोर है' का गूंजा नारा, इमरान बोले-इतिहास में इतने लोग नहीं देखा कभी

सरकार गिर जाने के बाद इमरान खान के आह्वान का असर पाकिस्तान में दिखा। भारी संख्या में लोग पाकिस्तान की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतरे। लंदन में भी नवाज शरीफ के आवास के सामने पीटीआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 11, 2022 1:19 AM IST / Updated: Apr 11 2022, 06:55 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले इमरान खान संसद में बेहद बुरी तरह हारे लेकिन सड़कों पर अपनी ताकत जोरदार ढंग से दिखा रहे हैं। सत्ता गंवाने के बाद इमरान के समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर रविवार को उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। कुर्सी गंवाने के पहले इमरान खान ने लोकतांत्रिक विरोध करने का आह्वान किया था। प्रदर्शनकारी भीड़ ने पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ, चौकीदार चोर है, का नारा भी लगाया। 

अविश्वास प्रस्ताव से कुर्सी गंवाने वाले पहले पीएम

Latest Videos

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने (पीटीआई) की सरकार शनिवार को गिर गई। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में विपक्ष के 174 सांसदों ने मतदान किया था। जबकि इमरान खान की पार्टी के बहिष्कार की वजह से सरकार के पक्ष में शून्य मत पड़े। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के साथ इमरान खान की सरकार गिर गई और उनका चार साल का कार्यकाल पूरा हुआ। वह देश के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विश्वास मत खो दिया है।

रविवार को पाकिस्तान के शहरों में हुए प्रोटेस्ट

सरकार गिरने के पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार गिराने के लिए विदेश ताकतों की साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने अमेरिका के सीधे हस्तक्षेप की बात कहते हुए कहा था कि अमेरिका उनको पीएम के रूप में नहीं देखना चाहता है। उन्होंने देश की आवाम से अपील की थी कि आजाद पाकिस्तान में लोकतंत्र को बचाने के लिए अब जनता केा सामने आना होगा। 
रविवार को इमरान खान के आह्वान का असर दिखा। इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मलकंद, मुल्तान खानेवाल, खैबर, झांग और क्वेटा में रविवार को पीटीआई ने भारी प्रदर्शन किया और विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गई। 

इमरान खान ने किया ट्वीट

रविवार की रात में इमरान खान ने ट्वीट कर उनके आह्वान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इमरान खान ने कहा कि हमारे इतिहास में कभी भी इतनी भीड़ इतनी अनायास और इतनी संख्या में नहीं आई है। सभी पाकिस्तानियों को उनके समर्थन और भावनाओं के अद्भुत समर्थन के लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि लोगों ने साबित कर दिया कि वह आयातित सरकार के खिलाफ हैं। 

सोमवार को नए प्रधानमंत्री का होगा चुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार गिरने के बाद देश में अब नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। सोमवार को पाकिस्तान की संसद नए पीएम का चुनाव करेगी। हालांकि, नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ का पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है। शरीफ संयुक्त विपक्ष के नेता हैं। 

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts