
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता जय प्रकाश ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। कराची में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में हुई हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा कि 9 मई को शांतिपूर्ण विरोध अचानक हिंसा में बदल गया। इस दौरान आर्मी इंस्टॉलेशन को निशाना बनाया गया। उन्हें नहीं पता कि हमलों में शामिल लोग कौन थे।
मीडिया को संबोधित करते हुए जय प्रकाश ने हिंसा की जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए जांच करने की अपील की। जय प्रकाश ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुए दंगों के बाद उन पर पीटीआई छोड़ने के लिए दबाव नहीं डाला गया।कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान के लिए रो रहा हूं और मुझ पर कोई दबाव नहीं है।" मैं अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखूंगा।
9 मई को देशभर में हुई हिंसा को लेकर पीटीआई के कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें इमरान खान के करीबी क्लाइमेट चेंज पर सलाहकार मलिक अमीन असलम भी शामिल हैं। इसके अलावा डॉ मुहम्मद अमजद और डॉ इमरान अली शाह भी पार्टी से अलग होने का ऐलान कर चुके हैं।
ये तीन नेता पहली ही छोड़ चुके हैं पार्टी
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में पूर्व संघीय मंत्री आमेर महमूद कियानी, कराची से सांसद महमूद बाकी मौलवी और सिंध विधानसभा में विधायक डॉ संजय गंगवानी भी पार्टी से अलग हो गए थे।
पार्टी छोड़ने वालों को इमरान की सहानुभूति
वहीं, पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर इमरान खान का कहना है कि जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं। उन सभी के साथ मेरी सहानुभूति और मैं उन सभी साथियों की सराहना और उन्हें सलाम करता हूं, जो पार्टी छोड़ने के दबाव के बावजूद डटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- इमरान पर दोहरी मार, अपने छोड़ रहे साथ, राष्ट्रपति अल्वी भी दे रहे हैं नसीहत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।