
ओटावा। कनाडा में रहने वाले पंजाबी युवक संदीप सिंह कैला ने देश को गौरवान्विक महसूस करने का एक और मौका दिया है। संदीप सिंह ने बास्केटबाॅल स्पिनिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया है। कैला की उपलब्धि अमेरिका के ‘लिटरेसी अचीव 3000 प्रोग्राम’ के सिलेबस में शामिल किया गया है।
पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं संदीप सिंह कैला
संदीप सिंह कैला मूल रूप से पंजाब के मोगा के बड्डूवाल गांव के रहने वाले हैं। संदीप ने पंजाब के ही यूनिवर्सिटी से पंजाबी लैग्वेज में एमए किया। पढ़ाई केसाथ साथ वह अपने पिता के संग खेती भी करते थे। कैला बास्केटबाॅल खेलते खेलते बास्केटबाॅल स्पिनिंग करने लगे। 2017 में वह कनाडा चले गए। कैला के नाम गिनीज बुक में चार वर्ल्ड रिकार्ड है।
यह भी पढ़ेंः भारत सरकार का यूएन को जवाबः नए आईटी कानून से सोशल मीडिया पर आम आदमी को भी मिला अधिकार
कनाडा में अमेजन कंपनी में प्रोसेस असिस्टेंट के रुप में काम करते
विश्व रिकार्डधारी संदीप सिंह इस समय कनाडा में अमेजन कंपनी में प्रोसेस असिस्टेंट के रुप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पहला विश्व रिकार्ड अपने गांव में बनाया था। तीसरा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड कनाडा में तीन बास्केटबाॅल को एक साथ सबसे अधिक समय तक स्पिनिंग कराने का बनाया था।
यह भी पढ़ेंः ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हमेशा काली पगड़ी क्यों बांधते? अमेरिका लगा चुका है रईसी पर प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।