विदेश मंत्री जयशंकर से मिले व्लादिमीर पुतिन, दिया पीएम मोदी के रूस आने का न्योता, बोले- चाहते हैं यूक्रेन समस्या का हल

Published : Dec 28, 2023, 07:30 AM ISTUpdated : Dec 28, 2023, 08:48 AM IST
S Jaishankar met Vladimir Putin

सार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ मुलाकात की। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को रूस आने का न्योता दिया। इसके साथ ही कहा कि रूस यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण हल चाहता है। 

मॉस्को। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) पांच दिन की रूस की यात्रा पर हैं। बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) जयशंकर से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस आने का न्योता दिया। इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन समस्या का हल चाहते हैं।

बैठक के दौरान जयशंकर और पुतिन के बीच यूक्रेन में चल रही लड़ाई समेत कई मुद्दों पर बात हुई। पुतिन ने पीएम मोदी को अगले साल रूस की यात्रा पर आमंत्रित किया। पुतिन ने जयशंकर से कहा, "रूस में हम अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर खुश होंगे।"

यूक्रेन संकट का शांतिपूर्वक हल चाहता है रूस

पुतिन ने कहा कि वह जानते हैं कि पीएम मोदी यूक्रेन संकट को शांतिपूर्वक हल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने को तैयार हैं। रूस भारत के साथ जानकारी शेयर करना चाहता है कि वह यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण हल चाहता है।

पुतिन ने कहा, "कई बार मैंने उन्हें (पीएम मोदी को) बताया है कि वहां (यूक्रेन) चीजें कैसे चल रही हैं। मुझे पता है कि वह पूरी कोशिश करने को तैयार हैं ताकि मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीकों से हल किया जा सके। इसलिए अब हम इस पर गहराई से विचार करेंगे।"

वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे मोदी और पुतिन

व्लादिमीर पुतिन से मिलने से पहले जयशंकर की बैठक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ हुई। इसके बाद लावरोव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पीएम मोदी और पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मिलेंगे। दोनों नेता लगातार संपर्क में रहे हैं।

यह भी पढ़ें- रूस ने कहा- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का करते हैं समर्थन

बता दें कि नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन रूस और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है। अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। पिछला शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में दिल्ली में हुआ था।

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क: हमलावर ने रेस्टोरेंट में खाना खा रही लड़कियों को मारा चाकू, फिर चिल्लाया- ‘चाहता हूं मार डाले जाएं सभी गोरे’

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी