स्काई न्यूज में यूक्रेन कवरेज को लेकर नस्लवाद का आरोप, सीनियर रिपोर्टर का दावा- अश्वेतों को नहीं मिला मौका

Published : Apr 10, 2022, 07:57 AM ISTUpdated : Apr 10, 2022, 08:00 AM IST
स्काई न्यूज में यूक्रेन कवरेज को लेकर नस्लवाद का आरोप, सीनियर रिपोर्टर का दावा- अश्वेतों को नहीं मिला मौका

सार

स्काई न्यूज के इंजमाम राशिद ने दावा किया है कि यूक्रेन में कवरेज के लिए सिर्फ श्वेतों को मौका दिया गया। हालांकि, उनके इस दावे पर बहस छिड़ गई है। ज्यादातर पत्रकारों ने इस दावे को गलत बताया है।    

लंदन। रशिया-यूक्रेन युद्ध (Russia ukraine war) को लेकर बहुत सारी खबरें सुनी होंगी, लेकिन एक न्यूज ग्रुप में इस युद्ध के कवरेज को लेकर युद्ध छिड़ गया है। डेली मेल की खबर के मुताबिक स्काई न्यूज (Sky news) के एक सीरियर रिपोर्टर ने युद्ध के कवरेज के दौरान सिर्फ श्वेतों को मौका दिए जाने का आरोप लगाया है। नस्लवाद के इस तरह के आरोप मीडिया में कम ही सामने आए हैं। यह आरोप इंजमाम राशिद नाम के एक सीनियर रिपोर्टर ने लगाए हैं। 

स्काई न्यूज के मैनेजमेंट से शिकायत
राशिद ने इस संबंध में स्काई न्यूज के मैनेजमेंट से शिकायत की है कि यूक्रेन युद्ध के कवरेज के लिए ऑन एयर और ऑफ एयर एक भी अश्वेत को मौका नहीं दिया गया। इस युद्ध में सिर्फ श्वेतों को मौका दिया गया, जो कि नस्लवाद को बढ़ावा देता है। इंजमाम ने यह शिकायत स्काई न्यूज के बॉस जॉन रायली से की है।  
 
अवॉर्ड विनिंग कॉरेस्पांडेंट ने किया पलटवार


इंजमाम की इस शिकायत पर चैनल की अवॉर्ड विनिंग स्पेशल कॉरेस्पांडेंट (विशेष संवाददाता) एलेक्स क्रॉफर्ड ने पलटवार किया है। उन्होंेने इस शिकायत के बाद अपने सहकर्मियों को एक ईमेल भेजा है। उन्होंने लिखा कि यह कहना बिल्कुल सही नहीं है कि यूक्रेन के हमारे कवरेज में 'ऑन या ऑफ स्क्रीन' कोई भी अश्वेत व्यक्ति नहीं है। उन्होंेन कहा कि मेरी चीनी मां और दादी अपनी बेटी/पोती की विरासत को खारिज किए जाने पर चकित होंगे। क्रॉफर्ड को दिसंबर 2020 में एंकर के बर्ले के 60 वें जन्मदिन में भाग लेने के लिए कोविड -19 नियमों का उल्लंघन करने के बाद तीन महीने के लिए आफ एयर कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन पहुंचे कीव, बख्तरबंद गाड़ियां और अत्याधुनिक मिसाइल्स से करेगा मदद

राशिद के दावे के विरोध में गिनाए कई नाम 
क्रॉफर्ड ने कहा कि और मुझे पूरा यकीन है कि नेविल लाजर, जो इस समय ओडेसा (Ukraine) में है, जीन जाफर, जो यूक्रेन में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए वापस जा रहे हैं। साथ ही डोमिनिक वैन हीर्डन, जो अभी हाल ही में अपनी यात्रा से वापस आए हैं, सभी आपके दावे का विरोध करेंगे। स्काई न्यूज के अन्य कर्मचारी भी राशिद के दावे से नाराज हैं। इनका कहना है कि हमें नहीं लगता कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति से ज्यादा मार्गदर्शन लेना चाहिए जिसने कंपनी को बदनाम किया। 

यह भी पढ़ें पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?