रेप करने के बाद भी नहीं भरा उसका मन, वो भाई और मेरे साथ करना चाहता था ये काम, 34 साल की महिला की आपबीती

Published : Oct 30, 2022, 01:00 PM ISTUpdated : Oct 30, 2022, 01:01 PM IST
रेप करने के बाद भी नहीं भरा उसका मन, वो भाई और मेरे साथ करना चाहता था ये काम, 34 साल की महिला की आपबीती

सार

महिलाओं के साथ बलात्कार के केस बढ़ते जा रहे हैं। कई बार तो रेप के आरोपी कोई दूसरे नहीं बल्कि महिला के जान-पहचान वाले ही होते हैं। ऐसा ही एक मामला जनवरी 2018 में तब सामने आया था, जब 34 साल की एक महिला के परिचित ने ही उसके साथ गलत काम काम किया। 

Woman Murder Rapist in Self Defense : महिलाओं के साथ बलात्कार के केस बढ़ते जा रहे हैं। कई बार तो रेप के आरोपी कोई दूसरे नहीं बल्कि महिला के जान-पहचान वाले ही होते हैं। ऐसा ही एक मामला जनवरी 2018 में तब सामने आया था, जब 34 साल की एक महिला के परिचित ने ही उसके साथ गलत काम काम किया। हालांकि, रेप के बाद महिला ने बलात्कारी को मौत के घाट उतार दिया, जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में महिला को रिहा कर दिया गया। अब इस महिला की कहानी पर एक डॉक्यूमेंट्री बन रही है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 

आखिर क्या है मामला?
34 साल की ब्रिटनी स्मिथ (Brittany Smith) ने तीन साल पहले 16 जनवरी 2018 को अपने एक परिचित टॉड स्मिथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ब्रिटनी का कहना है कि वो टॉड को उस वक्त से जानती है, जब वो टीनेज उम्र का था। टॉड अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था और दोनों में अच्छी दोस्ती थी। हालांकि, एक दिन टॉड ने ब्रिटनी के घर में घुसकर उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। 

रेप के बाद मेरी और भाई की जान लेना चाहता था टॉड : 
जेल में सजा काट चुकीं ब्रिटनी के मुताबिक, मैंने टॉड की जान इसलिए ली क्योंकि उसकी नीयत खराब हो चुकी थी। उसने मेरे साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। इस पर हम दोनों के बीच हाथापाई हुई तो वो मेरा गला घोंटने लगा। इसके बाद लगभग बेहोशी की हालत में उसने मेरे साथ बलात्कार किया। अगर मैं उसे न मारती तो रेप के बाद वो मेरी और मेरे भाई क्रिस की जान ले लेता।  

'उसने मेरे चेहरे और छाती पर मास्टरबेट किया, शूटिंग के बीच से उठा लाया और अकेले में की ये गंदी डिमांड'

ब्रिटनी ने टॉड को मारी तीन गोलियां : 
ब्रिटनी के मुताबिक, उस आदमी ने न सिर्फ मेरे साथ गलत काम किया बल्कि वो मेरे भाई की भी जान लेना चाहता था। ऐसे में मैंने बचाव में उसे तीन गोलियां मारी। इसके बाद मुझे टॉड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मैंने वही किया जो मुझे ठीक लगा। अब मैं अपने बच्‍चों के पास जाना चाहती हूं और उनसे कहना चाहती हूं कि तुम्हारी मां कोई मर्डरर नहीं है, बल्कि उसने ये सब अपने आप को बचाने के लिए किया। 

सिस्टम ने किया मेरी बेटी का मानसिक बलात्कार : 
वहीं, ब्रिटनी की मां रोमोना का कहना है कि उनकी बेटी का रेप करने के बाद उसकी जान लेने की कोशिश हुई। वो तो करीब-करीब मर ही चुकी थी, लेकिन बाद में सिस्टम ने जो उसका बलात्कार किया वो और भी ज्यादा दर्दनाक है। खुद के साथ रेप जैसी मानसिक प्रताड़ना के बाद उसे जेल की सजा भोगनी पड़ी। ब्रिटनी को कई महीने जेल में गुजारने पड़े। बता दें कि कोर्ट ने 18 महीने के बाद ब्रिटनी को रिहा कर दिया है।

इस दिन रिलीज होगी ब्रिटनी पर बनी फिल्म : 
कोर्ट की सुनवाई के दौरान ये बात भी सामने आई कि रेपिस्ट टॉड पहले भी कई अपराधों में लिप्‍त रहा है। टॉड इससे पहले 70 बार जेल जा चुका था, उसने अपनी एक्स वाइफ के अलावा और भी कई महिलाओं को प्रताड़ित किया था। बता दें कि ब्रिटनी के इस विवादित केस पर फिल्म स्टेट ऑफ अलबामा vs ब्रिटनी स्मिथ नाम से डॉक्‍यूमेंट्री बनी है। यह 10 नवम्‍बर को रिलीज होगी। 

(Thumbnail Photo Credit : freepik)

ये भी देखें : 

क्या है हैलोवीन फेस्टिवल, जिसने एक झटके में ले ली सैकड़ों जानें; आखिर क्या है इसके डरावने गेटअप की वजह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?