सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी सईद जलीली को दी शिकस्त

ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को चुनाव में करारी शिकस्त दी है। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 6, 2024 4:32 AM IST / Updated: Jul 06 2024, 11:23 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। ईरान में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर परिणाम सामने आ गए हैं। सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को भारी मतों से हराया है। चुनाव जीतने के बाद पेजेशकियान ने इस्लामिक गणराज्य पर वर्षों के प्रतिबंधों और विरोध प्रदर्शनों के बाद देश में जरूरी हेडस्कार्फ कानून को लागू करने का पूरा प्रयास करने का वादा किया है। 

ईरान चुनाव में मसूद को मिले 16.3 मिलियन वोट 
ईरान चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान को बेहतरीन जीत हासिल हुई है। वोटों की गिनते की बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक मसूद पेजेशकियान को 16.3 मिलियन वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया। इसके विपरीत विपक्षी उम्मीदवार जलीली को कुल 13.5 मिलियन वोट मिले हैं। करीब तीन लाख वोटों के अंतर से मसूद ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। 

Latest Videos

पढ़ें  ईरान-इजराइल में छिड़ी जंग तो कौन ज्यादा ताकतवर, देखें मिलिट्री पावर

हार्ट सर्जन भी हैं मसूद
सुधारवादी नेता होने के साथ मसूद पेजेशकियान हार्ट सर्जन भी रहे हैं। इसके साथ ही वह लंबे समय तक विधायक भी रह चुके हैं। पेजेशकियान के समर्थकों ने उनके नेता की जीत तय होते ही देररात से ही समर्थक जश्न में डूब गए। सुबह से पहले ही वह तेहरान और अन्य शहरों की सड़कों पर जुलूस निकालते रहे।

जीत के बाद पेशेशकियान का वादा
पेजेशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ईरान की शिया धर्मशाही में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं करने का वादा किया। उन्होंने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को राज्य के सभी मामलों का अंतिम मध्यस्थ माना है। पेजेशकियान के मामूली लक्ष्यों को भी ईरानी सरकार की ओर से चुनौती दी जाएगी जो अभी भी कट्टरपंथियों के कब्जे में है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा