सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी सईद जलीली को दी शिकस्त

Published : Jul 06, 2024, 10:02 AM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 11:23 AM IST
Reformist Masoud Pezeshkian

सार

ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को चुनाव में करारी शिकस्त दी है। 

वर्ल्ड न्यूज। ईरान में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर परिणाम सामने आ गए हैं। सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को भारी मतों से हराया है। चुनाव जीतने के बाद पेजेशकियान ने इस्लामिक गणराज्य पर वर्षों के प्रतिबंधों और विरोध प्रदर्शनों के बाद देश में जरूरी हेडस्कार्फ कानून को लागू करने का पूरा प्रयास करने का वादा किया है। 

ईरान चुनाव में मसूद को मिले 16.3 मिलियन वोट 
ईरान चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान को बेहतरीन जीत हासिल हुई है। वोटों की गिनते की बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक मसूद पेजेशकियान को 16.3 मिलियन वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया। इसके विपरीत विपक्षी उम्मीदवार जलीली को कुल 13.5 मिलियन वोट मिले हैं। करीब तीन लाख वोटों के अंतर से मसूद ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। 

पढ़ें  ईरान-इजराइल में छिड़ी जंग तो कौन ज्यादा ताकतवर, देखें मिलिट्री पावर

हार्ट सर्जन भी हैं मसूद
सुधारवादी नेता होने के साथ मसूद पेजेशकियान हार्ट सर्जन भी रहे हैं। इसके साथ ही वह लंबे समय तक विधायक भी रह चुके हैं। पेजेशकियान के समर्थकों ने उनके नेता की जीत तय होते ही देररात से ही समर्थक जश्न में डूब गए। सुबह से पहले ही वह तेहरान और अन्य शहरों की सड़कों पर जुलूस निकालते रहे।

जीत के बाद पेशेशकियान का वादा
पेजेशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ईरान की शिया धर्मशाही में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं करने का वादा किया। उन्होंने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को राज्य के सभी मामलों का अंतिम मध्यस्थ माना है। पेजेशकियान के मामूली लक्ष्यों को भी ईरानी सरकार की ओर से चुनौती दी जाएगी जो अभी भी कट्टरपंथियों के कब्जे में है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी