किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री नियुक्त, किंग चार्ल्स ने पीएम अप्वाइंट करने के साथ लेबर पार्टी को सरकार बनाने को कहा

यूके आम चुनावों में करारी हार के बाद ऋषि सुनक ने पद से इस्तीफा दे दिया। देश में बहुमत के साथ उभरी लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर अब पीएम की कुर्सी संभालेंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 5, 2024 1:25 PM IST / Updated: Jul 05 2024, 07:10 PM IST

UK New Prime Minister Keir Starmer: ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स ने किएर स्टार्मर को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। स्टार्मर की नियुक्ति निवर्तमान पीएम ऋषि सुनक के इस्तीफा सौंपने के कुछ देर बाद किया गया है। यूके आम चुनावों में करारी हार के बाद ऋषि सुनक ने पद से इस्तीफा दे दिया। देश में बहुमत के साथ उभरी लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर अब पीएम की कुर्सी संभालेंगे। करीब 14 साल बाद लेबर पार्टी सत्ता में वापसी की है। 2010 के बाद कंजरवेटिव पार्टी को मिली यह पहली हार और सबसे खराब प्रदर्शन है।

 

Latest Videos

 

प्रचंड बहुमत के साथ लेबर पार्टी की वापसी

इंग्लैंड में हुए आम चुनावों में लेबर पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली है। लेबर पार्टी को सरकार बनाने के लिए किंग चार्ल्स ने आमंत्रित किया है। बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में यह बताया गया है कि किंग चार्ल्स ने लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने के साथ सरकार बनाने केा कहा है।

 

 

पीएम नियुक्त होने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर पहली स्पीच

पीएम नियुक्त होने के बाद किएर स्टार्मर वकिंघम पैलेस से सीधे 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। यहां उन्होंने पारंपरिक तौर पर पीएम के रूप में अपनी पहली स्पीच दी। नवनियुक्त प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अपने पूर्ववर्ती पीएम ऋषि सुनक की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी लेबर पार्टी को वोट किसी ने किया हो या नहीं लेकिन अब लेबर पार्टी की सरकार बिना किसी भेदभाव के लिए सबके लिए काम करेगी। किएर स्टार्मर ने कहा: आपने लेबर पार्टी को वोट किया है या नहीं, असल में अगर आपने हमको वोट नहीं किया तब भी मैं आपसे सीधे कहना चाहता हूं कि सरकार आपकी सेवा करने जा रही है। राजनीति अच्छे काम के लिए एक हथियार है। हम इसे साबित करेंगे। हमने लेबर पार्टी को बदला है और फिर से सेवा के लिए वापसी की है। हम सरकार सेवाभाव से चलाएंगे। देश पहले, पार्टी बाद में आएगी।

यह भी पढ़ें:

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने दिया इस्तीफा, आम चुनावों में मिली है करारी हार, डेढ़ दशक बाद पार्टी सत्ता से बाहर

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें