Russia-Ukraine War: रूस का दावा, यूक्रेन ने लिसिचांस्क शहर में बेकरी पर किया हमला, 20 लोगों की हुई मौत, कई घायल

रूस और यूक्रेन के बीच बीते लगभग 2 साल से युद्ध जारी है। इस दौरान लगभग लाखों सैनिकों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद अभी तक युद्ध को रुकने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

रूस। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने पूर्वी यूक्रेन के लुहान्स्क क्षेत्र के कब्जे वाले लिसिचांस्क शहर में एक बेकरी वाली इमारत पर बम से हमला किया है। इस हमले में अब तक मलबे से 20 लोगों के शव को निकाला जा चुका है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने हमले में घायल 10 लोगों को बचाया गया और उन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया। इस हमले से जुड़े वीडियो को रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने साझा भी किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आपातकालीन कर्मचारियों द्वारा खून से लथपथ दो लोगों को स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाया जा रहा है।

रॉयटर्स ने रूस के आपातकालीन मंत्रालय द्वारा साझा किए गए वीडियो के स्थान की पुष्टि भी की। घटनास्थल से जुड़ी तस्वीरें  Google मैप पर मोस्कोव्स्का स्ट्रीट, लिसिचांस्क पर एड्रियाटिक रेस्तरां के रूप में चिह्नित किया गया। हालांकि, रॉयटर्स फिल्माए गए फुटेज की तारीख को स्वतंत्र रूप से सत्यापित करने में असमर्थ था। फिलहाल इस घटना पर यूक्रेनी अधिकारियों के तरफ से कोई बयान नहीं दिया है।

Latest Videos

हमले के लिए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि हमले के समय इमारत में दर्जनों नागरिक थे। यूक्रेनी हमले में पश्चिमी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। रूसी-नियंत्रित लुहान्स्क सूचना केंद्र ने कहा कि यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) का इस्तेमाल करके बेकरी पर गोलाबारी की। रूस की सरकारी TASS समाचार एजेंसी ने परिचालन सेवाओं में एक रूसी-स्थापित अधिकारी के हवाले से कहा कि पीड़ितों की औसत आयु 35 साल थी। 

अधिकारी के हवाले से कहा गया, "फिलहाल मृतकों में कोई बच्चा नहीं है, लेकिन मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।" इससे पहले, मॉस्को द्वारा यूक्रेन के लुहान्स्क क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त किए गए लियोनिद पासेचनिक ने कहा था कि दर्जनों लोग मलबे के नीचे हो सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: 82 साल की उम्र में नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब की मौत, चल रहा था कैंसर का इलाज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice