Ukraine War: यूके के पीएम बोले फ्रांस के साथ शांति समझौते पर करेंगे काम, बाद में ट्रंप से होगी बात

Published : Mar 02, 2025, 05:10 PM ISTUpdated : Mar 02, 2025, 05:13 PM IST
Keir Starmer

सार

UK के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए फ्रांस के साथ मिलकर शांति समझौते पर काम करने की बात कही है। बाद में इसपर अमेरिका से भी बातचीत होगी।

Russia Ukraine War: यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन फ्रांस के साथ मिलकर यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर काम करेगा। बाद में इसपर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चर्चा की जाएगी।

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर स्टार्मर ने कहा कि वह शांति वार्ता शुरू करने के लिए सेतु बनने पर ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की यूके से पहले अमेरिका गए थे। ट्रंप के साथ उनकी बातचीत विफल रही है। यूके में उनका शानदार स्वागत किया गया।

कीर स्टारमर बोले-रूस-यूक्रेन जंग रोकने के लिए हमने कदम उठाया

BBC को दिए इंटरव्यू में स्टार्मर ने कहा, "व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और ट्रंप के बीच विवाद को देखकर मुझे असहज महसूस हुआ। मैंने बयानबाजी की जगह दोनों को फोन किया। हम अब इस बात पर सहमत हुए कि यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और संभवतः एक या दो अन्य देशों के साथ मिलकर यूक्रेन के साथ लड़ाई रोकने की योजना पर काम करेगा। इसके बाद हम उस योजना पर अमेरिका के साथ चर्चा करेंगे। मुझे लगता है कि हमने सही दिशा में कदम उठाया है।"

यह भी पढ़ें- 'Third World War से जुआ खेल रहे हो तुम', Zelenski-डोनाल्ड ट्रंप में जोरदार बहस की एक एक बात

डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई थी तीखी बहस

बता दें कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच झड़प हुई थी। ट्रंप लड़ाई खत्म कराने के लिए रूस के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह रूस के साथ शांति पर जेलेंस्की के रुख से हताश थे। ट्रंप ने जेलेंस्की पर युद्ध में अमेरिकी समर्थन के लिए "आभारी" नहीं होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, "अभी आपके पास कार्ड नहीं हैं।" ट्रंप चेतावनी देते हुए कहा कि बिना किसी सौदे के यूक्रेन को एक गंभीर भविष्य का सामना करना पड़ेगा

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: जेलेंस्की को ट्रंप ने लगाई फटकार तो खुश हुआ रूस, जानें क्या कहा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह