हजारों लोगों को कीड़े-मकोड़ों की तरह मारने वाला जब कोर्ट पहुंचा तो लगा गिड़गिड़ाने, जज साहब मुझे माफी दे दीजिए

Published : May 19, 2022, 05:19 PM IST
हजारों लोगों को कीड़े-मकोड़ों की तरह मारने वाला जब कोर्ट पहुंचा तो लगा गिड़गिड़ाने, जज साहब मुझे माफी दे दीजिए

सार

यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia Ukraine War) में पकड़े गए रूसी सैनिकों पर युद्ध अपराध का मुकदमा शुरू किया जा रहा है। यूक्रेन ने एक सैनिक पर युद्ध अपराध के मामले में गुरुवार को अदालत में पेश किया। 

कीव। यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia Ukraine War) के दौरान पकड़े गए रूसी सैनिकों पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों के मुकदमें चलाए जाने की शुरूआत हो चुकी है। पहले मुकदमें के आरोपी एक रूसी सैनिक को गुरुवार को कीव की अदालत में पेश किया गया। कीड़े-मकोड़ों की तरह लोगों को मिसाइल व तोपों से उड़ाने वाले सैनिकों का आत्मविश्वास डोलने लगा है। अदालत में पहुंचते ही माफी के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। रूसी सैनिक, कीव की अदालत में माफी मांगता रहा। रूसी सैनिक ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप मुझे माफ नहीं करेंगे, बावजूद इसके माफी मांग रहा हूं। 

यूक्रेन ने रूसी सैनिक को पहले युद्ध अपराधी के रूप में किया मुकदमा

यूक्रेन की अमेरिका समेत अन्य नाटो देशों के साथ नजदीकियों से गुस्साए रूस ने बीते दिनों पूर्व सोवियत गणराज्य पर हमला कर दिया था। कई महीनों से यूक्रेन के बार्डर पर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती के बाद रूस ने हमला बोल दिया था। रूस के हमले से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए। हजारों की संख्या में लोग मारे गए। लाखों लोगों का पलायन हो गया। हालांकि, रूस के हमले का यूक्रेन ने जमकर मुकाबला किया। यूक्रेन ने रूस के तमाम सैनिकों को गिरफ्तार किया। युद्ध में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या किए जाने संबंधी सबूत दुनिया के सामने पेश किए। अब यूक्रेन अपने नागरिकों की निर्ममता से हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रूसी सैनिकों पर युद्ध अपराध के केस चलाने की शुरूआत कर रहा है। यूक्रेन ने गुरुवार को एक रूसी सैनिक को अदालत में पेश किया।

21 साल के सार्जेंट मांगने लगा माफी

21 वर्षीय रूसी सार्जेंट वादिम शिशिमारिन को निर्दोष नागरिकों को मारने के आरोप में अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश होते ही रूसी सैनिक गिड़गिड़ाने लगा। उसने अदालत में कहा कि "मैं जानता हूं कि आप मुझे माफ नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी मैं आपसे माफी मांगता हूं।"

रूस ने भी कराया है यूक्रेनी सैनिकों का आत्मसमर्पण

रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में घिरे अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में इस सप्ताह 1,730 यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, आज़ोव राष्ट्रवादी रेजिमेंट के 771 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। 16 मई से अब तक कुल 1,730 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 80 घायल हैं।
मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले सैनिकों को संयंत्र से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है, कुछ घायल दिख रहे हैं और अन्य बैसाखी का उपयोग कर रहे हैं। रूसी सैनिकों ने उन्हें थपथपाया और बाहर निकलते ही उनके बैगों का निरीक्षण किया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तान के जज के चैंबर में अजब चोरी: 2 सेब+1 हैंडवॉश गायब-FIR दर्ज फिर क्यों मचा हंगामा?
बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO