तड़प-तड़प कर मर गया घायल भतीजा; लाश उठाकर आ रही थी डॉक्टर आंटी; रास्ते में वो भी मारी गई

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) भयंकर विनाश की ओर बढ़ता जा रहा है। रूसी हमलों में जगह-जगह लाशें बिछने लगी हैं। लाशों को उठाने वाला कोई नहीं है। ऐसे ही एक दिल दहलाने वाले हमले में 14 साल के एक लड़के और उसकी डॉक्टर चाची की मौत हो गई। पढ़िए युद्ध की त्रासदी दिखाती कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2022 9:15 AM IST / Updated: Mar 03 2022, 02:47 PM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) भयंकर विनाश की ओर बढ़ता जा रहा है। रूसी हमलों में जगह-जगह लाशें बिछने लगी हैं। लाशों को उठाने वाला कोई नहीं है। ऐसे ही एक दिल दहलाने वाले हमले में 14 साल के एक लड़के और उसकी डॉक्टर चाची की मौत हो गई। यह तस्वीर यूक्रेन के विदेश मंत्रालय(Ministry of External Affairs-MFA) ने tweet की है। 

Russia Ukraine Conflict: भतीजे की लाश लेने निकली थी चाची
यूक्रेन के MFA द्वारा tweet तस्वीर में लिखा गया कि गोलीबारी में 14 साल के आर्सेन को छर्रे लगे थे। उसे मदद की जरूरत थी, लड़ाई के चलते लेकिन एम्बुलेंस उस तक नहीं पहुंच पाई। इससे उसकी मौत हो गई। आर्सेन की आंटी खुद भी बच्चों की डॉक्टर थी। वो आर्सेन का लेकर वापस कीव लौट रही थी, तभी उसकी गाड़ी पर भी हमला हो गया और रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। युद्ध छिड़ा होने से चारों तरफ धमाके हो रहे हैं। गोलियां चल रही हैं, इसलिए दोनों की लाशें पड़ रह गईं। कोई उठाने की हिम्मत भी नहीं कर पाया।

Latest Videos

pic.twitter.com/4OVFGzgaRn

कीव के करीब है रूस की सेना
रूसी सोना कीव ओर बढ़ती जा रही है। उसने खार्किव पर हमले तेज कर दिए हैं। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि "हमारी सीमा में जो भी घुसेगा उसका तगड़ा विरोध होगा।" 

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War, तहखानों में जन्म ले रहे नन्हे यूक्रेनी, एक मां ने कहा-'पहले डर लगता था; लेकिन अब नहीं'

इधर, रूस की सेना ने चेर्निहाइव के तेल डिपो पर हमला कर दिया। इस मिसाइल हमले से तेल डिपो में भयंकर आग लग गई। राजधानी कीव, खार्किव सहित अन्य बड़े शहरों में रूसी सेना मिसाइलें दाग रही हैं। उत्तरी कीव से लगभग 80 किलोमीटर दूर चेर्नीहीव, सुकाची, बुका शहर की सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि रूसी सेना किस कदर तबाही मचा रही  है। यह इमेज रूसी सेना के निर्माण पर नजर रखने वाली अमेरिका की मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की है।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War:धमाकों की आवाज सुनकर सहम गए गोरिल्ला मां-बेटे; कोई नहीं जानता बचेंगे या मरेंगे

9000 रूसी सैनिकों की मौत
इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) ने बुधवार शाम एक वीडियो संबोधन में दावा किया कि युद्ध में एक सप्ताह में लगभग 9,000 रूसी सैनिक मारे गए हैं। बता दें कि  बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं। 

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War:बच्चों को मरता देखकर फटा जा रहा मांओं का कलेजा; अब कोई महफूज नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने