
दागेस्तान। इजरायल और हमास के बीच लड़ाई (Israel Hamas War) चल रही है। इस बीच रूस के दागेस्तान के मखाचकाला शहर से खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं। यहां के लोगों को पता चला कि तेल अवीव से एक विमान आ रहा है। विमान में सवार होकर बहुत से यहूदी आ रहे हैं।
यहूदियों पर हमला करने के लिए हजारों लोग एयरपोर्ट पर पहुंच गए। उग्र भीड़ ने एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया और यहूदियों की तलाश करने लगे। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां भी रोक दी। इस दौरान भीड़ ने फिलिस्तीनी झंडे लहराए और अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि लोग कैसे पागलों की तरह यहूदियों को खोज रहे हैं। कोई दरवाजा तोड़कर रूम में देख रहा है तो कोई प्लेन के इंजन में झांक रहा है।
भीड़ ने ली एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी
59 सेकंड के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट में भारी संख्या में उपद्रवी घुसे हुए हैं। ये लोग एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेते हैं। दरवाजों को जबरदस्ती खोलते हैं और रूम में देखते हैं कि कहीं कोई यहूदी तो नहीं छिपा है। एयरपोर्ट के कर्मचारी उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं। बताते हैं कि यहां कोई इजरायली नहीं है, लेकिन कोई बात सुनने को तैयार नहीं दिखता।
यह भी पढ़ें- बंधकों को छोड़ने के लिए हमास ने रखी शर्त, सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करे इजरायल
दागेस्तान में 83 फीसदी है मुस्लिम आबादी
12 सेकंड के एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ एयरपोर्ट के रनवे और विमानों के खड़े होने वाली जगह पर है। लोग उस विमान की तलाश कर रहे हैं जो तेल अवीव से आया है। इस उपद्रव को देखते हुए रूसी विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने माखचकाला जाने वाले सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया है। बता दें कि दागेस्तान में करीब 32 लाख लोग रहते हैं। इनमें से 83 फीसदी मुस्लिम हैं।
यह भी पढ़ें- हमास के खिलाफ जंग में इजरायल ने शुरू किया दूसरा चरण, गाजा में जमीनी आक्रमण तेज
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।