सार
इजरायल ने हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई (Israel Hamas War) का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इजरायली सेना गाजा में जमीनी आक्रमण कर रही है। उत्तरी गाजा जंग का मैदान बना हुआ है।
तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) का रविवार को 23वां दिन है। इजरायल ने जंग का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया है। उत्तरी गाजा जंग का मैदान बना हुआ है।
लड़ाई के पहले चरण में इजरायल ने गाजा पर हवाई बमबारी की। इसके साथ ही सैन्य छापेमारी भी की गई। इजरालयी सैनिक टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ गाजा में जाते और हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर लौट जाते थे। अब इजरायली सैनिकों ने गाजा में ही मोर्चा लेना शुरू कर दिया है। गाजा में लगातार इजरायली सैनिक घुस रहे हैं।
गाजा में इजरायली वायुसेना ने की भीषण बमबारी
गाजा में जमीनी हमला कर रहे सैनिकों को इजरायली वायुसेना और नौसेना से क्लोज सपोर्ट मिल रहा है। लड़ाकू विमानों और अटैक हेलीकॉप्टरों की मदद से हमास के ठिकानों पर बमबारी की जा रही है। शनिवार रात को भी भीषण बमबारी की गई है। इजरायली सेना ने कहा है कि जमीनी कार्रवाई के जरिए उसने हमास के कई आतंकियों और ठिकानों को निशाना बनाया है।
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने उत्तरी गाजा के निवासियों को चेतावनी दी है और कहा है कि जल्द से जल्द दक्षिण की ओर चले जाएं। IDF ने इस क्षेत्र को "युद्धक्षेत्र" कहा है। IDF ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास आतंकवादियों के खिलाफ अपना हवाई अभियान बढ़ा दिया है।
IDF ने ट्वीट कर बताया कि आर्मर्ड, कॉम्बैट इंजीनियर और इन्फेंट्री की संयुक्त लड़ाकू सेना शुक्रवार शाम से उत्तरी गाजा में जमीन पर काम कर रही है। एंटी टैंक मिसाइलें और मोर्टार गोले दागने का प्रयास कर रहे आतंकियों पर हमला किया गया है। टैंकों ने वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को गाइड किए, जिसके बाद हमास के ऑपरेशनल मीटिंग प्वाइंट की इमारत पर हमला किया गया।