
रियाद. सऊदी अरब में मक्का की मस्जिद की सैटेलाइट से ली हुई तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, यह तस्वीर सऊदी के पहले अंतरिक्ष यात्री हज्जा अल मंसूरी ने शेयर की थी, जिसके बाद यह काफी वायरल हो रही है।
उन्होंने इस तस्वीर को शेयक करते हुए लिखा, यह वही जगह है जो मुसलमानों के दिलों में रहती है। इस फोटो के शेयर करने के बाद यूएई ही नहीं पूरी दुनिया के मुस्लिम 35 साल के हज्जा की तारीफ कर रहे हैं।
8 दिन की यात्रा के बाद लौटे मंसूरी
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले सऊदी के तौर पर इतिहास रचने वाले हज्जा 8 दिनों के मिशन के बाद गुरुवार को लौट आए। वे रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-15 से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) गए थे। मंसूरी के साथ अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर और रूसी यात्री कॉस्मोनॉट ओलेग स्क्रिपोचका भी गए थे। यह मिशन यूएई अंतरिक्ष मिशन के तौर पर हुआ।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।