इस महिला को सिर्फ एक रिट्वीट के बदले मिली 34 साल की सजा, जानें ऐसा क्या था उसमें..

क्या आपने कभी सोचा है कि ट्वीट करने की वजह से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। जी हां, ऐसा हुआ है सऊदी अरब की एक महिला के साथ। इस महिला को ट्वीट करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब उसे कोर्ट ने कुछ महीनों की नहीं बल्कि 34 साल कैद की सजा सुना दी।

Salma Al Shehab Arrested for Tweet: ट्विटर का इस्तेमाल हम आए दिन करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्वीट करने की वजह से आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। जी हां, ऐसा हुआ है सऊदी अरब की एक महिला के साथ। इस महिला को ट्वीट करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब उसे कोर्ट ने कुछ महीनों की नहीं बल्कि 34 साल कैद की सजा सुना दी। बता दें कि सजा पाने वाली महिला एक स्टूडेंट है और ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी में पढ़ती है।

इसलिए हुई सजा :
सऊदी अरब की रहने वाली स्टूडेंट सलमा अल सहाब छुट्टियों पर अपने घर आई थी। उस पर आरोप है कि उसने इसी दौरान कुछ असंतुष्ट एक्टिविस्टों को फॉलो किया और इसके साथ ही उनके ट्वीट को भी रिट्वीट किया। सलमान ने सऊदी अरब की महिला एक्टिविस्ट लौजैन अल-हथलौल का समर्थन किया था। लौजैन ने महिलाओं के लिए ड्राइविंग अधिकारों का समर्थन किया था। इन्हीं का समर्थन करने के आरोप में सऊदी अरब की स्पेशल टेररिस्ट कोर्ट ने सलमा को 34 साल जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि 34 साल की सलमा 2 बच्चों की मां है और उसे पहले भी इंटरनेट का दुरुपयोग करने के एक मामले में 3 साल की सजा हो चुकी है। 

Latest Videos

सलमा पर लगे ये आरोप : 
सलमा अल सहाब पर सार्वजनिक अशांति पैदा करने के साथ ही नागरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने का भी आरोप लगा है। सलमा पर समाज की सुरक्षा और राज्य की स्थिरता को कम करने, देशद्रोह फैलाने, सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने वालों को मदद करने और ट्विटर पर झूठी और दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैलाने सहित कई आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही सलमा को 34 साल तक देश से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। 

कौन हैं सलमा अल सहाब?
सलमा की सोशल मीडिया प्रोफाइल की बात करें तो वो खुद को डेंटल हाईजीनिस्ट, मेडिकल एजुकेटर और पीएचडी स्टूडेंट बताती हैं। ट्विटर पर उनके 2597 फॉलोअर्स हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर 159 फॉलोअर्स हैं। सलमा प्रिंसेस नूरा बिन्त अब्दुलरहमान यूनिवर्सिटी में लेक्चरर भी हैं। 

ये भी देखें : 

Horrible Pictures: क्रेन से छूटकर सीधे कार पर गिरा पहाड़नुमा गर्डर, पिसकर रह गई पूरी फैमिली

जिस बच्चे को 7 साल की उम्र से पाला, आगे चलकर उसी से प्रेग्नेंट हुई महिला; दोनों की उम्र में इतने साल का फासला

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts