यहां कपल होटल में रूम लेने जाएगा तो कोई नहीं पूछेगा कि लड़का-लड़की में क्या संबंध है

सऊदी अरब पर्यटकों को लुभाने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है। यहां विदेशी पर्यटक बिना रिश्ता बताए किसी भी महिला के साथ होटल में कमरा बुक कर सकेंगे। पुराने नियमों में बदलाव के चलते अब सभी महिलाएं (सऊदी की महिलाएं) भी अपने लिए रूम बुक कर सकती हैं। 

रियाद. सऊदी अरब पर्यटकों को लुभाने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है। यहां विदेशी पर्यटक बिना रिश्ता बताए किसी भी महिला के साथ होटल में कमरा बुक कर सकेंगे। पुराने नियमों में बदलाव के चलते अब सभी महिलाएं (सऊदी की महिलाएं) भी अपने लिए रूम बुक कर सकती हैं। 

जहां एक ओर इस गल्फ देश में शादी के पहले शारीरिक संबंध बनाने पर बैन है, वहीं दूसरी ओर इन नियमों से अकेली महिला और अनमैरिड विदेशी पर्यटकों को देश की यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। 

Latest Videos

सऊदी सरकार ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए कहा कि होटल में बुकिंग के वक्त सभी नागरिकों को फैमिली आईडी और रिश्ते का प्रूफ देने के लिए कहा गया है। वहीं, विदेशी पर्यटक के लिए यह लागू नहीं होगा। सऊदी समेत महिलाएं भी अकेले होटल में ठहर सकती हैं। 

पर्यटक उद्योग को बढ़ावा देने में लगा सऊदी
सऊदी तेल निर्यात के अलावा पर्यटक उद्योग में भी बढ़ावा देना चाहता है। इसी के चलते पिछले हफ्ते सरकार ने 49 देशों के पर्यटकों को सऊदी आने के लिए इजाजत दी है। इसी तरह से अब यहां पर्यटकों को पूरे कपड़े पहनने की भी जरूरत नहीं है। हालांकि, शराब पर अभी भी बैन लगा रहेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
42 साइक्लिस्ट, 1600 KM का सफर: उदगीर से अयोध्या तक प्रेरणादायक कहानी । Mahakumbh 2025
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल