सऊदी ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- अपने भिखारियों पर कंट्रोल करो वरना...

Published : Sep 26, 2024, 06:11 PM ISTUpdated : Sep 26, 2024, 06:12 PM IST
सऊदी ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- अपने भिखारियों पर कंट्रोल करो वरना...

सार

सऊदी अरब ने उमरा वीजा पर आने वाले पाकिस्तानी भिखारियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो इसका असर उमरा और हज यात्रियों पर पड़ेगा.

मरा वीजा पर अपने देश में आने वाले पाकिस्तानी भिखारियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए सऊदी अरब ने पाकिस्तान से भिखारियों के प्रवेश को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है. सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर इस तरह के प्रयासों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इससे पाकिस्तान के उमरा और हज यात्रियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को यह चेतावनी दी है.

 सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैयद अहमद अल-मालिकी के साथ मुलाक़ात में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने पहले ही सऊदी अरब में भिखारियों को भेजने वाले माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है.

पाकिस्तानी भिखारी उमरा वीजा पर सऊदी की यात्रा करते हैं. ये लोग उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाते हैं और फिर भीख मांगने जैसी गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं. इससे पहले भी एक बार सऊदी ने पाकिस्तान को इस मामले में चेतावनी दी थी. इस साल जुलाई में पाकिस्तान सरकार ने 2000 भिखारियों के पासपोर्ट रद्द करने का फैसला किया था. पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरब देशों में 100 में से 90 भिखारी पाकिस्तान के हैं. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैयद अहमद अल-मालिकी को बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस