
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है और देशभर में पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब ऐसे में लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन से घबराए पाकिस्तान की तरफ से बेहद आपत्तिजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली। उच्चायोग से बाहर आकर पाकिस्तान के डिफेंस अताशे ने विंग कमांडर अभिनंदन की चाय पीते हुए तस्वीर दिखाई और गला काटने जैसा इशारा किया। यह अशोभनीय हरकत भारतीय समुदाय के बीच आक्रोश का कारण बन गई।
लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जुटे भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया और पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की मौत पर शोक जताया। भारतीय झंडे बैनर और तख्तियां थामे प्रदर्शनकारियों ने पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे गूंजते रहे।
यह भी पढ़ें: "हमारा पानी बहेगा या खून..." भारत की कार्रवाई पर बौखलाए बिलावल भुट्टो, देखें Video
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और उनकी मदद करता है जो भारत में बेकसूर लोगों पर हमले करते हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ब्रिटेन में रहने वाला पूरा भारतीय समुदाय इस भयानक हमले से बेहद दुखी है। उन्होंने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन हमारे दुख और एकता को शांतिपूर्ण तरीके से दिखाने का जरिया है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यहूदी समुदाय भारत के साथ खड़ा है, क्योंकि भारत और इजरायल दोनों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से खतरा है। उन्होंने पहलगाम हमले की तुलना इजरायल में हमास द्वारा किए गए हमलों से की।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।