ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो के तीन बार के मेयर सीज़र मैया के साथ शर्मनाक घटना घटी। वो साथी परिषद सदस्यों के साथ ज़ूम मीटिंग में अनजाने में टॉयलेट में बैठें-बैठें ज्वाइन कर लिया।
Brazil Rio de Janeiro Mayor: ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो के तीन बार के मेयर सीज़र मैया के साथ शर्मनाक घटना घटी। वो साथी परिषद सदस्यों के साथ ज़ूम मीटिंग में अनजाने में टॉयलेट में बैठें-बैठें ज्वाइन कर लिया। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक मेयर सीज़र मैया की इस हरकत की वजह से मीटिंग में शामिल अन्य लोगों को काफी आश्चर्य हुआ। रियो डी जनेरियो में ऑनलाइन के माध्यम से मिरांटे दा रोसिन्हा को सांस्कृतिक विरासत स्थल के रूप में नामित करने वाले विधेयक पर चर्चा शुरू हुई थी। सेशन का नेतृत्व पार्षद पाब्लो मेलो कर रहे थे। उन्होंने जब मेयर को नग्न अवस्था में देखा तो वो आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने तुरंत उनसे अपना कैमरा बंद करने का अनुरोध किया।
रियो डी जनेरियो के मेयर का टॉयलेट से जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान मेयर को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने सेशन में जुड़े लोगों के माफी मांगा। मैया के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 78 वर्षीय पूर्व मेयर की तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से उन्हें ऐसे शर्मनाक स्थिति से रू-ब-रू होना पड़ा। स्काई न्यूज ने बताया कि अचानक बेचैनी के कारण मेयर ऐसा करने को मजबूर हो गए।
ये भी पढ़ें: इसरायली आर्मी को बड़ी सफलता: गाजा में रेस्क्यू ऑपरेशन कर चार बंधकों को छुड़ाया