
काठमांडु। शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देउबा को मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। सुप्रीम कोर्ट ने नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा को दो दिनों में पीएम पद पर आसीन करने का आदेश जारी किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने बहाल किया है नेपाल प्रतिनिधि सभा
नेपाल में केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश सुनाते हुए प्रतिनिधि सभा को बहाल करने के साथ शेर बहादुर देउबा को पीएम नियुक्त करने का आदेश दिया था।
पिछले सप्ताह की सुनवाई पूरी कर ली थी कोर्ट ने
नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधि सभा भंग किए जाने संबंधित सुनवाई चल रही थी। मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा की अगुवाई में पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने पिछले सप्ताह की सुनवाई पूरी की थी। इस पीठ में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज दीपक कुमार कार्की, मीरा खडका, ईश्वर प्रसाद खातीवाड़ा, डॉ.आनंद मोहन भट्टराई शामिल थे।
22 मई को निचला सदन भंग कर दिया गया था
राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने पीएम केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर 22 मई को 275 सदस्यीय निचला सदन भंग कर दिया था। पांच महीने में दूसरी बार सदन को भंग करके राष्ट्रपति ने 12 और 19 नवम्बर को मध्यावधि चुनाव की घोषणा की थी। इसके पहले भी 23 फरवरी को भंग प्रतिनिधि सभा को सुप्रीम कोर्ट ने बहाल किया था। सदन भंग करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नेपाली कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों द्वारा 30 से अधिक याचिकाएं दायर की गई थी।
यह भी पढ़ें:
#Cheer4India: NaMo App और इस वेबसाइट पर जाकर खिलाड़ियों को करें Cheer, भेजें शुभकामनाएं
अजब-गजबः वकील साहब को काटने पर कुत्तों को सजा-ए-मौत
FactChek: गुजरात में आप का नमाज पढ़ने वाला पोस्टर ! जानिए क्या है सच्चाई
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।