बांग्लादेश ने गजब पुल बनाया, पैदल-ऑटो-साइकिल किसी को एंट्री नहीं, क्योंकि धीरे चले तो एक्सीडेंट हो सकता है

भारत में जगह-जगह सड़कों पर बोर्ड लगा दिख जाएगा कि 'दुर्घटना से देर भली' यानी  एक लिमिट से ज्यादा स्पीड में व्हीकल्स चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन बांग्लादेश में बना ये पुल धीमी गति से चलने वालों को अलर्ट करता है। ताज्जुब होगा कि पद्मा ब्रिज(Padma Bridge) पर पैदल तो छोड़ो, ऑटो तक को चलने की परमिशन नहीं दी जा रही है।

ढाका. इस पुल को जरा गौर देखिए! ये है पद्मा ब्रिज(Padma Bridge) जो कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में निर्मित हुआ है। प्रधानमंत्री शेख हसीना(Prime Minister Sheikh Hasina) 25 जून को पुल का उद्घाटन करेंगी। यह पुल अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत में जगह-जगह सड़कों पर बोर्ड लगा दिख जाएगा कि 'दुर्घटना से देर भली' यानी एक लिमिट से ज्यादा स्पीड में व्हीकल्स चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन ये पुल धीमी गति से चलने वालों को अलर्ट करता है। ताज्जुब होगा कि पद्मा ब्रिज(Padma Bridge) पर पैदल तो छोड़ो, ऑटो तक को चलने की परमिशन नहीं दी जा रही है।

स्लो चलने पर एक्सीडेंट का डर
इस ब्रिज से पैदल गुजरने वालों की नो एंट्री होगी। यही नहीं, साइकिल के साथ-साथ सीएनजी से चलने वाले ऑटोरिक्शा को भी पुल पार करने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों ने साफ कहा कि बहुप्रतीक्षित पद्म ब्रिज उन लोगों के लिए ऑफ-लिमिट(off-limits) होगा जो इसे पार करने का इरादा रखते हैं। यानी यहां जाने की मनाही होगी। अधिकारियों का कहना है कि ब्रिज से व्हीकल्स एक निर्धारित स्पीड से आगे बढ़ेंगे। ऐसे में यदि कोई पैदल जाता है या कोई धीमी गति से चलने वाला व्हीकल्स पुल को पार करता है, तो एक्सीडेंट हो सकता है। ऐसी ही आशंकाओं को देखते हुए ये उपाय किए गए हैं।

Latest Videos

सिर्फ 13 प्रकार के व्हीकल्स को ही इस पर से गुजरने की परमिशन होगी
17 मई के नोटिफिकेशन के मुताबिक 13 तरह के वाहनों को पुल पार करने की इजाजत होगी। इसके अनुसार, मोटरसाइकिलों के लिए Tk100, कारों या जीपों के लिए Tk750, पिकअप वैन के लिए Tk1 200, माइक्रोबस के लिए Tk1300, छोटी बसों के लिए (31 सीटें या उससे कम) Tk1400, मध्यम बसों(32 सीटें)  के लिए Tk2000  का शुल्क लिया जाएगा। टोल के रूप में इससे  बड़ी बसों के लिए Tk2400 शुल्क लिया जाएगा। (Tk मतलब बांग्लादेशी करेंसी टका-taka)

पद्मा ब्रिज के बारे में ये भी जानिए
यह एक मल्टीपर्पज ब्रिज है।  यह रोड-रेल ब्रिज है। यानी व्हीकल्स और ट्रेन दोनों के लिए तैयार किया गया है। इस ब्रिज का निर्माण बांग्लादेश की सरकार ने अपने ही रिर्सोसेज से कराया है। यानी किसी दूसरे देश या संस्थान की मदद नहीं ली है। यह शरीयतपुर-मदारीपुर के जरिये देश के दक्षिण-पश्चिम को उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र से कनेक्ट करता है। यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट माना जाता है। यह ब्रिज 150.12 मीटर (492.5 फीट) लंबा 41 फैला, 6.150 किमी (3.821 मील) कुल लंबाई और 22.5 मीटर (74 फीट) चौड़ाई वाला पुल है। यह बांग्लादेश का सबसे लंबा पुल है और गंगा के ऊपर सबसे लंबा पुल है। 

यह भी पढ़ें
कौन है बच्चा जिससे दोबारा मिले बराक ओबामा, 2009 में पहली मुलाकात में सहलाया था सिर और पूछा था ऐसा सवाल
कश्मीर घाटी में 4 कदम चलने पर सांस फूल जाती है, ये बिहार की सीमा की तरह एक पैर पर 2 किमी दूर स्कूल जाता है

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी